गांगुली बने ICC क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन, स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, पाकिस्तानी टेस्ट टीम घोषित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। गांगुली साथी खिलाड़ी रह चुके दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का स्थान लेंगे। कुंबले पिछले 9 साल से इस पद पर बने हुए थे। गांगुली इससे पहले इसी कमेटी में पर्यवेक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। कमेटी का काम खेल की परिस्थितियों और नियमों की सही से देखरेख करने का होता है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे गांगुली पिछले कई सालों से क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में काम कर रहे हैं। वे कई सालों तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) में अध्यक्ष रहे। अध्यक्ष अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा कि मुझे गांगुली का स्वागत कर खुशी हो रही है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के तौर पर और फिर प्रशासक के रूप में उनके अनुभव से हमें भविष्य में क्रिकेट के फैसले लेने में मदद मिलेगी। मैं कुंबले का भी उनकी नेतृत्व करने की शानदार काबिलियत के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा।

स्मृति मंधाना महिला बिग बैश लीग में शतक जमाने वालीं पहली भारतीय

भारत की बाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया मंक जारी टी20 टूर्नामेंट महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में इतिहास रच दिया। स्मृति लीग में शतक जमाने वाली पहली भारतीय बन गईं। हालांकि उनकी ये बेहतरीन पारी काम नहीं आई। मेलबोर्न रेनेगेड्स के खिलाफ स्मृति की टीम सिडनी थंडर के सामने 176 रन का लक्ष्य था। प्लेयर ऑफ द मैच स्मृति के तूफानी शतक के बावजूद सिडनी 20 ओवर में दो विकेट पर 171 रन तक ही पहुंच पाई। इस तरह सिडनी को चार रन से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति ने 64 गेंद पर नाबाद 114 रन ठोके।

इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जमाए। ताहलिया विल्सन ने भी नाबाद 38 रन का योगदान दिया। हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट लिया। इससे पहले मेलबोर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 175 रन बनाए। हरमनप्रीत ने नाबाद 84 रन की पारी खेली। एवेलिन जोन्स ने 42 और जेस डफिन ने 33 रन का योगदान दिया। समांथा बेट्स ने 2 विकेट झटके। स्मृति ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी ने ये कारनामा किया था। स्मृति ने इसी साल डे-नाइट टेस्ट में 216 गेंद में 127 और 2016 में वनडे में 109 गेंद में 102 रन बनाए थे।


पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है दो मैच की टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान ने 26 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इसमें बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, मध्यक्रम के बल्लेबाज कामरान गुलाम और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ को शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा कि हमारे पास पहले से ही चार तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमने हैरिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को स्वदेश भेज दिया है, जिससे वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की तैयारी के लिए तरोताजा हो सकें। आसिफ को यासिर शाह की जगह लिया गया है। यासिर अंगूठे की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। उल्लेखनीय है कि इमाम ने आखिरी बार नवंबर 2019 में टेस्ट खेला था। उन्होंने कायदे आजम ट्रॉफी में पांच पारियों में नाबाद दोहरे शतक सहित 488 रन बनाए।

टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह आफरीदी, जाहिद महमूद।