शार्दुल ठाकुर हुए फिट, इनके हिसाब से भारत जीत सकता है तीसरा टेस्ट, इंडीज के खिलाफ पाक का पलड़ा भारी

लीड्स के हेडिंग्ले में 25 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू होगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के लिए एक और सुखद खबर ये है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पूरी तरह से फिट हो गए हैं। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा कि शार्दुल फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं।

हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे। रहाणे ने रोटेशन नीति की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि सभी तेज गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला है, जो 16 अगस्त को खत्म हुआ था। वे खेलने के लिए तैयार हैं। वे खेलना चाहते हैं जो अच्छा संकेत है। शार्दुल ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) में हुए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। लॉर्ड्स में उनकी जगह ईशांत शर्मा को लाया गया और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।


सिराज पैदा कर सकते हैं बड़ा अंतर : पनेसर

इंग्लैंड के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीत सकती है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि हेडिंग्ले जो रूट और जॉनी बेयरस्टॉ का होम ग्राउंड है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन वो लीड्स में बड़े चैलेंज का सामना कर सकते हैं। हालांकि टीम इंडिया ने ऐसी ही गेंदबाजी की तो वो सीरीज जीत जाएगी। रूट से पार पाने पर जीत संभव है। सिराज इंग्लैंड के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। सिराज ने उनके लिए चीजों को मुश्किल कर दिया है। बल्लेबाजों के लिए सिराज को अच्छी तरह समझ पाना कठिन हो गया है। इंग्लैंड अगर सीरीज बचाना चाहता है तो उसे बेन स्टोक्स की बहुत जरूरत है। इंग्लैंड उन्हें बुरी तरह मिस कर रहा है। अगर स्टोक्स होते तो समीकरण अलग होते।


अंतिम दिन इंडीज को जीत के लिए चाहिए 280 रन

जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट पूरी तरह से पाकिस्तान की मुट्ठी में है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी फवाद आलम के नाबाद 124 रन की बदौलत 9 विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित की। जवाब में मेजबान इंडीज की पहली पारी 150 रन पर ही सिमट गई। शाहीन आफरीदी ने 51 रन पर छह विकेट चटकाए। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 176 रन बनाकर घोषित कर कैरेबियाई टीम को 329 रन का लक्ष्य दिया। इंडीज ने सोमवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बना लिए। उसे अंतिम दिन 280 रन की और दरकार रहेगी। इंडीज के ओपनर कायरन पावेल (23) पैवेलियन लौट गए। जमैका में सर्वाधिक रन चेज 212 रन का है, जो इंडीज ने ही श्रीलंका के खिलाफ किया था।