दूसरा T20 मैच : इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जानें-बांग्लादेश और जिम्बाब्वे में किसने जीता रोमांच

लीड्स। इंग्लैंड ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 45 रन से जीत हासिल की। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरे व अंतिम टी20 से इसका फैसला होगा। रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर व कप्तान जोस बटलर ने अर्धशतक जमाया।

ओपनर के रूप में उतरे बटलर ने 39 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन ठोके। पिछले टी20 में शतक जमाने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों पर 38 रन जुटाए। मोईन अली ने भी 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने तीन, इमाद वसीम व हैरिस रऊफ ने 2-2 और शाहीन शाह आफरीदी व शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।

मोईन अली रहे मैन ऑफ द मैच

जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन तक ही पहुंच पाई। विकेटकीपर व ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। आठवें नंबर पर उतरे शादाब खान (नाबाद 36) दूसरे टॉप स्कोरर रहे। शादाब ने 22 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्के उड़ाए। कप्तान बाबर आजम ने 22, इमाद वसीम ने 20, सोहेब मकसूद ने 15 व मोहम्मद हफीज ने 10 रन का योगदान दिया। साकिब मकसूद ने तीन, आदिल राशिद व मोईन अली ने 2-2 और टॉम कुरैन व मैट पार्किंसन ने 1-1 विकेट लिया। मोईन को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


दूसरा वनडे : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया

हरारे।
बांग्लादेश ने मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के दमदार खेल की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने 242 रन का लक्ष्य सात विकेट खोकर पांच गेंद पहले हासिल कर लिया। तीसरे नंबर पर उतरे शाकिब ने नाबाद 96 रन की पारी खेली। उन्होंने 109 गेंदों पर आठ चौके जमाए। मोहम्मद सैफुद्दीन 28 रन पर नाबाद लौटे। महमूदुल्ला ने 26, विकेटकीपर लिटन दास ने 21 व कप्तान तमीम इकबाल ने 20 रन का योगदान दिया।

ल्यूक जोंगवे ने दो और चार अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 240 रन बनाए। वेस्ले माधेवेरे (56) ने अर्धशतक जमाया। कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46, डियोन मायर्स ने 34, सिकंदर रजा ने 30 और विकेटकीपर रेगिस चकाब्वा ने 26 रन बटोरे। शोरिफुल इस्लाम ने चार, शाकिब ने दो और तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट झटका।