भारतीय महिला टीम के हाथ से निकली सीरीज, दूसरे वनडे में भी हारी, इंग्लैंड 5 विकेट से जीता

टॉन्टन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज गंवा दी है। उसे बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने 15 गेंदों पहले 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत निर्धारित 50 ओवर में 221 रन पर सिमट गया। जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 47.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया एकमात्र टेस्ट जबरदस्त जज्बे के साथ ड्रॉ कराया था।


कप्तान मिताली राज फिर रहीं टॉप स्कोरर

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। भारतीय टीम इस बार भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। कप्तान मिताली राज ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। मिताली ने 92 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 59 रन बटोरे। युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 44 रन ठोके। स्मृति मंधाना ने 30 गेंदों पर 22 और हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों पर 19 रन का योगदान दिया। झूलन गोस्वामी 19 रन पर नाबाद लौटीं। जेमिमा रोड्रिग्स 8 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस ने 5 और सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लिए। क्रॉस प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।


सोफिया डंकले ने खेली मैच विजेता पारी

इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले ने मैच विजेता पारी खेली। सोफिया 99 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से 73 रन पर नाबाद रहीं। उन्होंने कैथरिन ब्रंट (नाबाद 33) के साथ छठे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। ओपनर लॉरेन विनफील्ड हिल ने 57 गेंदों पर 42 रन जुटाए। कप्तान हीदर नाइट 10 रन पर आउट हुईं। पूनम यादव ने दो और झूलन, शिखा पांडे व स्नेह राणा ने 1-1 विकेट झटका।