दूसरा वनडे : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से पाकिस्तान को फिर मिली हार, इंग्लैंड ने 52 रन से हराया

लॉर्ड्स। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज गंवा दी है। शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड की नई टीम ने पाकिस्तान को 52 रन से रौंद दिया। बरसात के कारण मैच 47-47 ओवर का था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम 45.2 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। जवाब में पहले वनडे की तरह पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। मेहमान टीम 41 ओवर में 195 रन पर ही ढेर हो गई।

सौद शकील ने ही दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शुरू से ही लड़खड़ा गया। शुरुआती चार बल्लेबाज इमाम उल हक (1), फखर जमां (10), कप्तान बाबर आजम (19) व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (5) एक के बाद एक जल्दी आउट हो गए। बाद में सौद शकील ने जरूर फिफ्टी जमाई। शकील ने 77 गेंदों पर 56 रन बनाए। हसन अली ने 31, शादाब खान ने 21, सोहेब मकसूद ने 19, शाहीन शाह आफरीदी ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच लेविस ग्रेगरी ने तीन, साकिब मकसूद, क्रेग ओवरटन व मैट पार्किंसन ने 2-2 और ब्राइडन कार्स ने एक विकेट लिया।


साल्ट-विंस ने लगाई फिफ्टी, हसन अली को मिले 5 विकेट

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। फिल साल्ट व जेम्स विंस ने अर्धशतक जमाए। साल्ट ने 54 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 और विंस ने 52 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 56 रन ठोके। ग्रेगरी ने 40, कार्स ने 31, कप्तान बेन स्टोक्स ने 22, विकेटकीपर जॉन सिम्पसन ने 17 रन बनाए। पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले दोनों बल्लेबाज डेविड मलान और जैक क्रॉले खाते भी नहीं खोल पाए। हसन अली ने 5, हैरिस रऊफ ने 2 और शाहीन शाह आफरीदी, शादाब खान व शकील ने 1-1 विकेट झटका।