सलमान बट के हिसाब से इन्हें होना चाहिए भारतीय टीम में, कुक ने बताया क्यों हारी टीम इंडिया

अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज जैसे सीमर हैं जो बल्लेबाजों को छका सकते हैं। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार भी टीम में होने चाहिए थे। पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट ने भी भुवनेश्वर के टीम में नहीं होने पर हैरानी जताई है।

बट ने कहा कि भुवनेश्वर भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाज हैं और वे जेम्स एंडरसन वाली श्रेणी में आते हैं। यूट्यूब शो क्रिकेटबाज पर बात करते हुए बट ने कहा कि मुझे लगता है भुवनेश्वर को होना ही चाहिए था। वे भारत के बेस्ट स्विंग गेंदबाज हैं। उनको साथ तक लेकर नहीं आया गया। पिच से जिस तरह की स्विंग और सीम मिलती है, वे टीम में होने के हकदार थे।


बट ने कहा, एंडरसन की श्रेणी में आते हैं भुवनेश्वर

जिन गेंदबाजों ने डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला था वे सब हिट द डेक गेंदबाज थे। बॉल को रिलीज और स्विंग करने के मामले में बात की जाए तो भुवनेश्वर, एंडरसन की श्रेणी में आते हैं। वे इस तरह के गेंदबाज हैं। इसलिए मेरे हिसाब से वे टीम में होने चाहिए थे, लेकिन दोबारा से वह उनकी टीम है। वे खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानते हैं। शायद जो उन्होंने चुनी हो वह उनके लिहाज से बेस्ट टीम हो। बट ने कहा कि टी20 विश्व कप की तैयारियों में आईपीएल अहम रोल अदा कर सकता है।


कुक ने कहा, भारत को फाइनल से पहले कोई प्रेक्टिस मैच नहीं मिला जिससे…

डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अधिकतर लोग भारत को जीत का दावेदार मान रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी विश्लेषण किया है। कुक का मानना है कि भारत को फाइनल से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं मिला जिससे वह कमजोर पड़ा। कुक ने बीबीसी के पॉडकास्ट में कहा कि मैंने कहा था कि न्यूजीलैंड उस खेल को पूरी तरह से जीतने जा रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट ने उनकी तैयारियों को और मजबूत किया। खेल से पहले भारत के पास एकमात्र रेड-बॉल अभ्यास इंट्रा-स्क्वॉड मैच था, जिसमें असली टेस्ट जैसी कोई बात नहीं थी। भारत इस तरह से मुश्किलों में था।