महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय महिला टीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा — “Well Done Team India.” उनका यह पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी इस भावना को खूब सराहा।
रोहित शर्मा का रिएक्शन बना चर्चा का विषयरोहित शर्मा ने इस पोस्ट के जरिए न सिर्फ टीम इंडिया को बधाई दी बल्कि यह भी दिखाया कि वह महिला क्रिकेट को उतनी ही गंभीरता से फॉलो करते हैं जितना पुरुष टीम के मैचों को। भारतीय कप्तान का यह स्नेहपूर्ण संदेश फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। क्रिकेट जगत में यह पहली बार नहीं है जब रोहित ने महिला खिलाड़ियों की तारीफ की हो, लेकिन इस बार उनका यह पोस्ट जीत की खुशी के साथ भावनाओं का प्रतीक बन गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में स्टेडियम पहुंचकर महिला टीम का हौसला बढ़ाते नज़र आते हैं या नहीं।
हरमनप्रीत और जेमिमा की दमदार पारियों ने दिलाई भारत को जीतऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 339 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारतीय पारी को मज़बूती दी और जीत की नींव रखी। इनके अलावा दीप्ति शर्मा (24), ऋचा घोष (26) और अमनजोत कौर (15 नाबाद) ने भी अहम भूमिका निभाई। जेमिमा की यह पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक मानी जा रही है, जिसने भारत को लगातार तीसरी बार महिला वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की लिचफील्ड की शतकीय पारी रही नाकाफीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 338 रन बनाए। टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन फोएबे लिचफील्ड (119), एलिस पैरी (77) और एश्ली गार्डनर (63) की पारियों ने स्कोर को बड़ा बनाया। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने शांत स्वभाव और मजबूत रणनीति से इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से पूनम यादव और रेनुका ठाकुर ने किफायती स्पेल फेंका और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
अब भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका सेवर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अब खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को खेला जाएगा। महिला टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी इस उम्मीद में हैं कि इस बार भारत अपनी पिछली दो हार का बदला लेते हुए इतिहास रच देगा और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करेगा।