भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप में सफर खत्म हो चुका है। अब उसे 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। आज मंगलवार को इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा नए कप्तान बनाए गए हैं, जबकि लोकेश राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है। आईपीएल-14 में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है। वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स और आवेश दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की छुट्टी हो गई है। हार्दिक विश्व कप में फॉर्म और फिटनेस दोनों के साथ संघर्ष कर रहे थे।
लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी बाहर कर दिया गया है, जबकि उन्हें विश्व कप में एक भी मैच नहीं खिलाया गया। टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। यह फुल टाइम कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की पहली सीरीज होगी। टी20 सीरीज के बाद दो टेस्ट की सीरीज भी खेली जाएगी। माना जा रहा है कि कोहली को पहले टेस्ट के लिए भी रेस्ट दिया जाएगा और रोहित ही उसमें कप्तानी संभालेंगे। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली इंडिया ए टीम भी चुन ली गई है। वहां दोनों टीमों के बीच तीन चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
ये हैं भारत की टी20 और ए टीम
टी20 टीम : रोहित शर्मा
(कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर,
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल,
रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल,
हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
इंडिया ए टीम : प्रियांक पंचाल
(कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा
अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ
कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अरजान नागवसवाला।
आरसीबी में माइक हेसन की जगह लेंगे संजय बांगड़
रॉयल
चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर और बल्लेबाजी
सलाहकार संजय बांगड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सेशन के लिए
मुख्य कोच नियुक्त किया है। आरसीबी ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर
इसकी पुष्टि की। बांगड़, माइक हेसन की जगह लेंगे जो क्रिकेट ऑपरेशंस के
डायरेक्टर के रूप में टीम में बने रहेंगे। हेसन ने यूएई में आईपीएल-14 के
दूसरे चरण के लिए मुख्य कोच की अतिरिक्त भूमिका निभाई थी। आरसीबी ने कहा कि
बांगड़ अगले दो साल के लिए आरसीबी के मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ
होंगे। वे वैसे भी बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं।
बांगड़ ने कहा कि हेड कोच के रूप में इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी में सर्विस देना
एक सम्मान और शानदार अवसर है।
मैंने टीम में कुछ असाधारण और
प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ काम किया है और इस टीम को अगले स्तर तक ले जाने
के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। आईपीएल मेगा ऑक्शन और उसके बाद के सीजन
में बहुत काम किया जाना है, लेकिन मुझे यकीन है कि मैनेजमेंट और सहयोगी
स्टाफ के निरंतर समर्थन के साथ हम दुनियाभर में फैंस को निराश नहीं होने
देंगे। मैं फैंस को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम एक मजबूत टीम बनाने के
लिए प्रतिबद्ध हैं और ट्रॉफी जीतने के लंबे समय से सपने को पूरा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आरसीबी ने आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता। कोहली ने इस
सीजन में अंतिम बार टीम की कप्तानी की।