दाएं हाथ के स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चार साल पहले आज ही के दिन यानी 22 दिसंबर 2017 को टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम किया था। श्रीलंकाई गेंदबाज रोहित के रौद्र रूप का शिकार हुए थे। रोहित ने 35 गेंद में ही 100 रन ठोक दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर की बराबरी की थी। मिलर ने अक्टूबर 2017 में यह कमाल किया था। 30 अगस्त 2019 को चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकरा ने भी 35 गेंद पर ही सेंचुरी बना रोहित-मिलर की बराबरी कर ली। चलिए अब बात करते हैं रोहित के कीर्तिमान की। तब रोहित कप्तान थे।
बतौर कप्तान सबसे तेज शतक रोहित के खाते में है। इस मैच में रोहित ने 43 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके जमाए। ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक के मामले में रोहित संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। गेल ने 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 30 गेंद में ही सैकड़ा उड़ा दिया था।
शादाब खान ने रोहित और इन्हें बताया सबसे मुश्किल बल्लेबाज
पाकिस्तान
के उपकप्तान दाएं हाथ के ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया है कि उन्हें किस
भारतीय बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने में काफी मुश्किलों का सामना करना
पड़ता है। ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान शादाब से पूछा गया कि उन्हें
किन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किलें आती हैं।
शादाब ने दो दिग्गज बल्लेबाजों का नाम लिया। इनमें से एक रोहित शर्मा हैं
तो दूसरे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं।
उल्लेखनीय है कि रोहित की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में
होती है। उन्होंने वर्ष 2019 के वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाए थे जो एक
रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 140 रन की
शानदार पारी खेली थी। रोहित ने स्पिनर शादाब के खिलाफ काफी रन बनाए थे।
उन्होंने शादाब के पहले ही ओवर में जमकर चौके-छक्के बटोरे थे। आपको बता दें
कि वार्नर भी रोहित की ही तरह काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। हाल ही में
उन्होंने यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और
मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। वार्नर ने सात मैच में 289 रन बनाए थे और
ऑस्ट्रेलिया को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।