पंत ने किया कोहली के फैसले का बचाव, एंडरसन ने की अकरम की बराबरी, मिस्बाह कोरोना पॉजिटिव

पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में जबरदस्त खेल दिखाने वाली टीम इंडिया हेडिंग्ले में बुधवार (25 अगस्त) को शुरू हुए तीसरे टेस्ट में बुरी तरह लड़खड़ा गई। दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 78 रन ही जोड़ पाई। जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स के समय तक पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए। ऐसे में अब इस टेस्ट में भारत की वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है।

खास बात ये है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल गलत साबित हो गया। हालांकि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के इस फैसले का बचाव किया है। पंत ने कहा कि हम जो भी फैसला लेते हैं, वो एक टीम के रूप में लेते हैं। अगर हम एक बार ये फैसला कर चुके थे कि हमको पहले बल्लेबाजी करनी है तो उसके बाद हम इस फैसले का अंत तक समर्थन भी करते हैं।

हां, हम बेहतर कर सकते थे लेकिन हम टॉस के बारे में सोचते नहीं रह सकते। ये खेल का हिस्सा है। हर दिन बल्लेबाज सौ प्रतिशत देते हैं लेकिन कभी-कभी ये सही काम नहीं करता। सुबह के समय पिच को देखते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सही जगह पर गेंदें फेंकी। हम इससे बेहतर कर सकते थे, हम इससे सीखते हुए आगे बढ़ेंगे। क्रिकेटर के रूप में हम इतना ही कर सकते हैं। आप अपनी गलतियों से सीखते हैं और सुधार करते हैं।


अब ये चार गेंदबाज ही हैं एंडरसन-अकरम से आगे

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को आउट करते ही पाकिस्तान के बाएं हाथ के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बराबरी कर ली। एंडरसन के नाम अब 916 इंटरनेशनल विकेट हो गए हैं। अकरम ने भी इतने ही विकेट चटकाए थे। इनसे आगे श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (1347), ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न (1001), भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले (956) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (949) हैं।

अकरम और मैक्ग्रा ने 44.5 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए। मुरलीधरन हर 47वीं, एंडरसन हर 49.6वीं, वार्न 51.2वीं और कुंबले 57.8वीं गेंद पर विकेट लेते थे। एंडरसन ने टेस्ट में कोहली को सातवीं बार आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी कोहली को इतनी ही बार पैवेलियन भेजा। हालांकि लियोन ने 33 और एंडरसन ने 41 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।


जमैका में क्वारंटाइन रहेंगे पाकिस्तानी कोच मिस्बाह

पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक वेस्टइंडीज से लौटने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब उन्हें जमैका में क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होगी। साथ ही उन्हें आरटी-पीसीआर के दो परिणामों की नेगेटिव रिपोर्ट भी पेश करनी पड़ेगी। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी और बाकी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य देश रवाना हो जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि हम लगातार क्रिकेट वेस्टइंडीज के संपर्क में हैं, जिन्होंने पुष्टि की है कि मिस्बाह को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ 10 दिवसीय क्वारंटाइन के लिए दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मिस्बाह अगले असाइनमेंट से पहले ठीक हो जाएंगे। पाकिस्तान को 17 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे व पांच टी20 की एक घरेलू सीरीज खेलनी है।