इन 2 देशों ने भी किया पाक को मना! हफीज को मैक्लेनघन ने दिया जवाब, गेल के समर्थन पर बोले आमिर

हाल ही न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में खेले जाने वाले शुरुआती वनडे से कुछ मिनट पहले सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था। दोनों देशों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने थे। इस दौरे की भरपाई करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका और बांग्लादेश से अपने ही देश में संक्षिप्त सीरीज के लिए संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बन सकी। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पाकिस्तान में खेलने की इच्छा जताई, लेकिन उनके पास टीम भेजने के लिए बहुत कम समय था।

हमारे अध्यक्ष ने उनसे बात की और एक छोटे दौरे की संभावना के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। हालांकि दोनों बोर्ड ने बताया कि उनके लिए अपनी पहले से ही सुनिश्चित योजनाओं को बदलना बहुत मुश्किल है और उनके कुछ खिलाड़ी भी देश से बाहर है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट का अनादर किया है और उनके एकतरफा दौरे को छोड़ना किसी जख्म की तरह है।


हफीज ने उड़ाया था कीवी टीम का मजाक

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने दौरा रद्द होने के बाद कीवी खिलाड़ियों पर ट्विटर के जरिए तंज कसा लेकिन अब उन्हें बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन ने करारा जवाब दिया है। मैक्लेनघन ने हफीज से कहा है कि पाकिस्तान का दौरा रद्द होने के लिए कीवी खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए, बल्कि अगर कोई दोषी है तो वो न्यूजीलैंड सरकार है। इसलिए खिलाड़ियों पर निशाना साधना बंद होना चाहिए। मैक्लेनघन ने लिखा कि अब आओ भाई। ये बिल्कुल गलत है।

हमारे खिलाड़ियों या संगठन को दोष न दें। हमारी सरकार को दोष दें। खिलाड़ियों ने केवल सरकार की सलाह पर काम किया है। मुझे पूरा यकीन है कि ये युवा खिलाड़ी हैं और सभी खुद को साबित करना चाहते थे। ये खिलाड़ी खेलना चाहते थे। उनके पास कोई विकल्प नहीं था। हफीज ने शनिवार को कीवी टीम की रवानगी वाली फोटो पोस्ट कर ट्वीट में लिखा था कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और स्टाफ को हवाई अड्डे पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का धन्यवाद। एक ही रास्ता और एक ही सुरक्षा व्यवस्था है लेकिन फिर भी आज कोई खतरा नहीं है?


गेल और सैमी ने किया पाकिस्तान का समर्थन

न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पाकिस्तान के सपोर्ट में दिखाए दिए हैं। गेल ने इस पूरे मामले पर ट्वीट कर लिखा कि मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है। उनके इस ट्वीट पर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने जवाब दिया है। आमिर ने गेल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप से वहां पर मिलते हैं लीजेंड।'

दरअसल गेल फिलहाल यूएई में हैं और वे आईपीएल-14 में लोकेश राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे। दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज के सदस्य डैरेन सैमी ने भी अपनी राय व्यक्त की। सैमी ने ट्वीट में कहा कि सुरक्षा मुद्दों के कारण पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हूं। पिछले 6 वर्षों में पाकिस्तान का दौरा करना और खेलना सबसे सुखद अनुभवों में से एक रहा है। मैंने हमेशा सुरक्षित महसूस किया है। दौरा रद्द होना पाकिस्तान को बड़ा झटका है।