रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट में यश दयाल का नाम शामिल किया है। इस फैसले के बाद आलोचनाओं का बाज़ार गर्म हो गया है, क्योंकि यश दयाल पर अभी दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पोक्सो एक्ट के तहत एक मामला भी शामिल है। याद रहे, पिछले साल ही RCB ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
यश दयाल पर दर्ज मामले
जानकारी के अनुसार, यश दयाल पर गाजियाबाद और जयपुर में दो अलग-अलग यौन शोषण से जुड़े मामले दर्ज हैं। RCB द्वारा उन्हें रिटेन किए जाने से फ्रैंचाइजी के निर्णय पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर लोग दो विरोधी गुटों में बंट गए हैं। कुछ ने कहा कि गंभीर मामलों के बावजूद यश को रिटेन करना समाज में गलत संदेश भेजने के बराबर है। RCB की चुप्पी
RCB ने इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। टीम ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि यश दयाल पर लगे आरोपों को लेकर BCCI से संपर्क किया गया है या नहीं। IPL 2025 के फाइनल के बाद यश दयाल ने कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेला है। पहले झेली सस्पेंशन
इस साल अगस्त में मामलों की गंभीरता को देखते हुए यूपी टी20 लीग के आयोजकों ने यश दयाल को लीग में भाग लेने से रोक दिया था। वह गोरखपुर लायंस के लिए खेलने वाले थे। वहीं, डोमेस्टिक सीजन में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए एक भी मैच खेला नहीं है। इन सभी घटनाओं ने उनके क्रिकेट करियर के भविष्य पर सवाल खड़ा कर दिया है।