जडेजा ने कोहली के लिए कही यह बात, आकाश चोपड़ा के हिसाब से दूसरे टेस्ट में ये होगी अंतिम एकादश

स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा को भारतीय कप्तान विराट कोहली का आक्रामक (एग्रेसिव) अंदाज काफी पसंद है। इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले जडेजा का मानना है कि कोहली टीम में अच्छा वातावरण बनाकर रखते हैं और वे हर समय पॉजिटिव रहते हैं। जडेजा ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हां, मैं अंडर-19 के समय से उनके साथ खेल रहा हूं।

वे अब काफी समझदार हो गए हैं और हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। कोहली हमेशा ही जीत के लिए देखते हैं चाहे सामने कोई से भी टीम हो, चाहे हम एक बड़ा मैच खेल रहे हों या फिर एक नॉर्मल सीरीज। वे हमेशा डॉमिनेंट रहते हैं और टीम में एक अच्छा वातावरण बनाते हैं और यह उनकी कप्तानी का सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट है और वे हमेशा ही फील्ड पर एग्रेसिव दिखाना चाहते हैं।


आईपीएल से मिलेगी टी20 विश्व कप में मदद : जडेजा

जडेजा ने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए कहा कि हां, इंग्लैंड सीरीज के बाद आईपीएल आएगा और उससे टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी। इसके अलावा हम आईपीएल और विश्व कप दोनों ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेंगे और मुझे लगता है कि एक मैदान होने से हमारी काफी मदद होगी। यह विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी होगी। उल्लेखनीय है कि आईपीएल-14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होना है और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में ही विश्व कप खेला जाएगा।


आकाश ने शार्दुल ठाकुर की जगह इन्हें चुना

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया चुनी है। आकाश ने टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है।

चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि शार्दुल के बाहर होने से भारतीय बल्लेबाजी कमजोर हो गई है और अगर उनकी जगह पर किसी विशुद्ध तेज गेंदबाज को खिलाया जाता है तो इसका खमियाजा भारत को भुगतना पड़ा सकता है। चोपड़ा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में शामिल करने के पक्ष में नजर नहीं आए। चोपड़ा ने कहा कि मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट में बढ़िया गेंदबाजी की थी और उसको देखते हुए उन्हें बाहर बैठाना सही नहीं होगा।

टीम : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।