ट्राई सीरीज़ से बाहर होने के फैसले को राशिद खान ने बताया सही, पाकिस्तान पर जमकर बरसे अफगान खिलाड़ी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा समय में रिश्ते बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटरों - कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत हो गई। ये तीनों युवा खिलाड़ी एक मैत्री मैच खेलकर घर लौट रहे थे। इस हमले में पांच अन्य नागरिकों की भी जान गई। इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान में प्रस्तावित ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। अब अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने भी इस निर्णय का समर्थन किया है और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।

ये त्रासदी है, जो हमें नहीं भूलनी चाहिए- राशिद खान

राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के हवाई हमले में नागरिकों की जान जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि ये वही युवा क्रिकेटर थे जो देश के लिए खेलने का सपना देख रहे थे। उनके सपनों को इस क्रूरता ने छीन लिया। राशिद ने इसे एक ऐसी त्रासदी बताया है जिसे सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गंभीरता से लेना चाहिए।

नागरिकों को निशाना बनाना अमानवीय और शर्मनाक

पाकिस्तान को कठोर शब्दों में लताड़ते हुए राशिद खान ने कहा कि नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अमानवीय, गैरकानूनी और बर्बर कृत्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसे किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राशिद ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा ट्राई सीरीज से हटने के निर्णय को राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक बताया और कहा कि कठिन समय में वह अपने देश और लोगों के साथ खड़े हैं।

फजलहक फारूकी ने भी पाकिस्तान पर साधा निशाना

तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने भी इस घटना पर दुख और गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू खिलाड़ियों की हत्या एक जघन्य अपराध है। उन्होंने दुआ करते हुए लिखा कि अल्लाह ऐसे अपराधियों को अपमानित करे और उन्हें उनके कर्मों की सजा दे। उन्होंने इस हमले को सम्मान नहीं बल्कि अपमान करार दिया।

गुलबदीन नईब बोले - अफगानिस्तान का जज़्बा कोई नहीं तोड़ सकता


पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए इस सैन्य हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि पक्तिका के उरगुन में हुआ यह कायरतापूर्ण हमला न केवल हमारे नागरिकों बल्कि हमारे गौरव, सम्मान और स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह क्रूरता अफगानिस्तान के जज़्बे को कभी नहीं तोड़ सकती।