पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला नया अध्यक्ष, जका अशरफ का स्थान लेंगे मोहसिन नकवी

जका अशरफ के इस्तीफे के बाद से अनाथ पड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया अध्यक्ष मिल गया है। दरअसल, मोहसिन नकवी पीसीबी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी जका अशरफ का स्थान लेंगे। वह पहली बार इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।

पीएम कार्यालय से हुई नियुक्ति


पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी की नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई है। मोहसिन नकवी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर के करीबी भी बताए जा रहे हैं। इससे पहले जका अशरफ की नियुक्ति भी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हुई थी और वह भी पूर्व पीएम के करीबी थे।

दो दिन पहले जका ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि जका अशरफ ने दो दिन पहले ही पीसीबी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था। 6 महीने पहले जका अशरफ को सत्ता परिवर्तन के बाद नजम सेठी की जगह पीसीबी का अध्यक्ष बनाया गया था। जका अशरफ ने लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैनेजमेंट कमिटी की मीटिंग के बाद अचानक अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था।