एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा धमाका कर दिया है। रविवार देर रात शारजाह में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि एशिया कप से पहले आत्मविश्वास और मनोबल दोनों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। अब सलमान आगा की कप्तानी वाली यह टीम एशिया कप में तीसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरने को तैयार है।
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का दबदबाशारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम के लिए फखर ज़मान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम पाकिस्तान की धारदार गेंदबाज़ी के सामने महज़ 15.5 ओवर में 66 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 75 रनों की शानदार जीत हासिल की और ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्डअफगानिस्तान का 66 रनों पर ऑलआउट होना उसके टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान महज़ 56 रनों पर ढेर हो गया था। पाकिस्तान के खिलाफ यह हार अफगान टीम के लिए निश्चित ही मनोबल तोड़ने वाली रही।
मोहम्मद नवाज की घातक गेंदबाज़ीइस मैच में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने गज़ब की गेंदबाज़ी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके और एक मेडन ओवर भी डाला। उनकी शानदार गेंदबाज़ी ने अफगानिस्तान की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए और बल्ले से भी सर्वाधिक 17 रन बनाए, लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को हार से नहीं बचा सकी।
एशिया कप में पाकिस्तान की तैयारीपाकिस्तान ने अब तक एशिया कप का खिताब दो बार जीता है और इस बार उसका लक्ष्य तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने का है। एशिया कप 2025 का उद्घाटन मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को करेगा, जहां उसका सामना ओमान से होगा।
नई कप्तानी में नई उम्मीदेंपाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान इस समय सलमान आगा के हाथों में है। उनकी कप्तानी में टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। खास बात यह है कि टीम से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में यह नया संयोजन अब एशिया कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन का असली पैमाना तय करेगा।