पाकिस्तान सुपर लीग : मुल्तान सुल्तांस फाइनल में पहुंची, सोहेल तनवीर रहे जीत के हीरो

अबु धाबी। मुल्तान सुल्तांस यहां जारी टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल में पहुंच गई है। उसने यहां सोमवार को खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रन से हरा दिया। मुल्तान के कप्तान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम पांच विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सोहेब मकसूद ने सर्वाधिक 59 रन की पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के उड़ाए।

खुशदिल शाह 22 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जॉनसन चार्ल्स ने 21 गेंदों पर तीन चौकों व इतने की छक्कों की सहायता से 41 रन ठोके। ओपनर शान मसूद ने 22 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 25 रन जुटाए। सोहेल तनवीर 12 रन पर अविजित लौटे। कप्तान और रिली रोसेऊ खाता भी नहीं खोल सके। फहीम अशरफ और शादाब खान ने 2-2 और आकिफ जावेद ने एक विकेट लिया। हसन अली और मोहम्मद वसीम को एक भी सफलता नहीं मिली।

जवाब में इस्लामाबाद 19 ओवर में 149 रन पर ही ढेर हो गई। ओपनर उस्मान ख्वाजा (70 रन, 40 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) की पारी भी काम नहीं आई। हुसैन तलत (25 रन) टीम के दूसरे हाईएस्ट स्कोरर रहे। इफ्तिखार अहमद ने 16, मोहम्मद वसीम ने 13 और विकेटकीपर मोहम्मद अखलाक व हसन अली ने 10-10 रन का योगदान दिया। कप्तान शादाब खान, ओपनर कोलिन मुनरो खाता भी नहीं खोल सके। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने 17 रन पर तीन विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।


ब्लेसिंग मुजारबानी को भी तीन विकेट मिले। इमरान ताहिर ने दो और इमरान खान ने एक विकेट चटकाया। उल्लेखनीय है कि पीएसएल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में ही हो रही थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसे स्थगित कर दिया था। 9 जून से यह अबु धाबी में फिर से शुरू हुई है। फाइनल 24 जून को खेला जाएगा।