एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले से पहले बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज शेख महेदी हसन ने बयान देकर यह साफ कर दिया है कि उनकी टीम ना तो भारत जैसे बड़े नामों से प्रभावित है और ना ही मंच की भव्यता उन्हें विचलित करती है। एक अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में महेदी ने कहा कि बांग्लादेश हर मैच को समान भाव से ले रहा है और वो यह सोचकर मैदान में नहीं उतरते कि सामने कौन सी टीम है।
महेदी ने कहा, हम कोई मैच जीतने के बाद उत्साहित नहीं होते। शुरू से ही हम सामान्य रहते हैं। हमारा स्वभाव, हमारी बॉडी लैंग्वेज वैसी ही रहती है जैसी हमेशा होती है। हम सिर्फ एक क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। सामने India है या Australia, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, जब उन्होंने गत चैंपियन श्रीलंका को चार विकेट से हराकर उनकी लगातार आठ जीतों की श्रृंखला तोड़ी थी। अब उनका सामना भारत से है, जो कागज़ी तौर पर मज़बूत नजर आ रही है और अब तक टूर्नामेंट में लगभग अजेय रही है।
इतिहास की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 17 मुकाबलों में से भारत ने 16 में जीत दर्ज की है, और बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में तो बांग्लादेश को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। उनका इकलौता जीत 2019 की द्विपक्षीय सीरीज़ में आया था।
लेकिन महेदी हसन का मानना है कि पुराने आंकड़ों का वर्तमान मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, सब कुछ मैच की स्थिति पर निर्भर करता है। आत्मविश्वास और योजना तभी असर दिखाती है जब आप उसे मैदान पर लागू करें।
भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं, जिनकी मौजूदगी किसी भी टीम को चुनौतीपूर्ण बना देती है। उनकी बैटिंग लाइनअप से लेकर बेंच स्ट्रेंथ तक हर स्तर पर अनुभव और गहराई मौजूद है। मगर दुबई की धीमी पिचें और बांग्लादेश की मजबूत स्पिन जोड़ी—महेदी और नासुम अहमद—भारत की स्पिन के खिलाफ कमजोरी को उजागर कर सकती हैं।
फैंस और मीडिया इस मैच को 'डेविड वर्सेज गोलियथ' की तरह पेश कर रहे हैं, लेकिन महेदी का कहना है कि टीम इस तरह की चर्चाओं से दूर है और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, ये सब बातें आप लोग बनाते हैं या फैंस करते हैं। हम बस वही खेल खेलते हैं जैसा हर इंटरनेशनल मैच में खेलते आए हैं—साधारण और शांत दिमाग के साथ।
अब जबकि सुपर फोर चरण निर्णायक मोड़ पर है, दोनों ही टीमों को पता है कि यह मुकाबला कितना अहम है। भारत यदि जीतता है तो वो सीधे फाइनल की ओर बढ़ेगा, जबकि बांग्लादेश एक और उलटफेर कर ग्रुप की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकता है और खुद को एक ‘जायंट किलर’ के रूप में और मज़बूत करेगा।