Lords Test : लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी रही पहले दिन की हीरो, बनाए कई रिकॉर्ड, देखें…

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में पांच मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हो गया है। पहले दिन गुरुवार को भारत ने तीन विकेट पर 276 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और रोहित शर्मा खेल के हीरो रहे। राहुल 248 गेंदों पर 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने 145 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की बदौलत 83 रन जुटाए। दोनों ओपनर के खाते में इस दौरान कई रिकॉर्ड भी आए।

राहुल बतौर ओपनर एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग के बराबर पहुंच गए हैं। दोनों के 4-4 सैकड़े हैं। राहुल ने इस मामले में रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 3 शतक थे। राहुल-सहवाग से आगे सुनील गावसकर हैं, जिन्होंने एशिया के बाहर 15 शतक लगाए हैं। राहुल ने इससे पहले 2015 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया, 2016 में किंगस्टन में वेस्टइंडीज और 2018 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाए थे।


लॉर्ड्स में शतक जमाने वाले तीसरे ओपनर हैं राहुल

राहुल ने क्रिकेट का मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स में 31 साल के सूखे को खत्म किया। वे यहां शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले वीनू माकंड ने साल 1952 और रवि शास्त्री ने साल 1990 में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा राहुल ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में चार भारतीयों की बराबरी कर ली। राहुल, गावस्कर, विजय मर्चेंट, शास्त्री व राहुल द्रविड़ ने 2-2 शतक ठोके।


राहुल-रोहित की जोड़ी ने तीनों फॉर्मेट में किया यह कमाल

राहुल एशिया के बाहर टेस्ट के पहले दिन शतक बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था। सिद्धू ने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 116 रन की पारी खेली थी। राहुल और रोहित ने लॉर्ड्स में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। दोनों ने 126 रन जोड़े। रिकॉर्ड गावसकर और फारूख इंजीनियर (131 रन) के नाम है। रोहित-राहुल की जोड़ी तीनों फॉर्मेट में शतकीय साझेदारी निभाने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई है। इससे पहले सहवाग-गंभीर ने यह कमाल किया था।