ICC की ताजा रैंकिंग में भारतीयों का जलवा, कुलदीप यादव ने लगाई 7 स्थान की छलांग, यशस्वी जायसवाल टॉप-5 में

आईसीसी (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर बड़ी छलांग लगाई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की 2-0 से जीत के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में रैंकिंग में भारत को फायदा मिला है।

सबसे ज्यादा चर्चा कुलदीप यादव की हो रही है, जिन्होंने सीरीज में कुल 12 विकेट झटके और इसके चलते वह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 7 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अब 14वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह पहले की तरह ही दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं, उनके नाम 882 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज फिलहाल 12वें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 18वें और वाशिंगटन सुंदर 51वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में टॉप-3 भारतीय रैंकिंग में इस तरह:

—जसप्रीत बुमराह – 1

—मोहम्मद सिराज – 12

—कुलदीप यादव – 14

वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाकर अब टेस्ट बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

चोट के चलते सीरीज से बाहर रहे ऋषभ पंत 8वें स्थान पर बरकरार हैं। शुभमन गिल ने भी सीरीज में 192 रन बनाए और वह 13वें नंबर पर हैं, जबकि केएल राहुल अब दो स्थान की बढ़त के साथ 33वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।

रैंकिंग में सुधार पाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज:

—यशस्वी जायसवाल – 5

—ऋषभ पंत – 8

—शुभमन गिल – 13

—केएल राहुल – 33

आईसीसी की इस ताजा अपडेट ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दीपावली से पहले एक और जश्न मनाने का मौका दे दिया है। जहां एक ओर कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी से खुद को शीर्ष गेंदबाजों की सूची में शामिल किया है, वहीं यशस्वी जायसवाल ने अपने युवा करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।