जसप्रीत बुमराह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के उन गेंदबाज़ों में शुमार होते हैं, जो तीनों फॉर्मेट के किंग हैं। बुमराह भारतीय सरज़मीं के साथ-साथ विदेशी सरज़मीं पर भी अपनी गेंदों से बल्लेबाज़ों को घुमा देते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बुमराह ने पंजा खोल दिया यानी उन्होंने 5 विकेट चटका लिए। मैच की तीसरी और अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
भारतीय पेसर ने ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन और केशव महाराज को अपना शिकार बनाया। बुमराह का यह तीसरा मौका था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सरज़मीं पर 5 विकेट अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। इसके अलावा बुमराह इंग्लैंड में 2, वेस्टइंडीज़ में 2 और ऑस्ट्रेलिया में 1 फाइव विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। बुमराह के इन आंकड़ों को देख ये साफ हो जाता है कि वो घरेलू सरज़मीं के अलावा विदेश में भी अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हैं।
मुकाबले की पहली पारी में बुमराह ने 2 विकेट झटके थे। वहीं सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस तरह बुमराह ने अफ्रीका में अपना जलवा कायम रखा है। दोनों टेस्ट मैचों में बुमराह ने कुल मिलाकर 11 विकेट अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की है।
विदेशी सरज़मीं पर बुमराह का कहर—दक्षिण अफ्रीका में 3 फाइव विकेट हॉल
—इंग्लैंड में 2 फाइव विकेट हॉल
—वेस्टइंडीज में 2 फाइव विकेट हॉल
—ऑस्ट्रेलिया में 1 फाइव विकेट हॉल।
पहली पारी में सिराज ने बरपाया था कहरदूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए अफ्रीका को 55 रनों के स्कोर पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया था। सिराज ने पहली पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज ने अफ्रीका के एडन मार्करम, डीन एल्गर, टॉनी डी जॉर्जी, बेडिंघम, काइल वेरेन और मार्को यानसेन को पवेलियन की राह दिखाई थी।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ भी हुए थे फ्लॉपमुकाबले की पहली पारी में अफ्रीका को 55 रनों पर समेटने के बाद बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ भी फ्लॉप दिखे थे। अपनी पहली पारी में टीम इंडिया 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम का स्कोर 153/4 के बाद 153/10 हुआ था, यानी भारतीय टीम ने 11 गेंदों में बिना रन बनाए आखिरी के 6 विकेट गंवा दिए थे।