जसप्रीत बुमराह को अगले दोनों टेस्ट खेलने चाहिए, घरेलू सीरीज से मिल सकता है आराम: अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज को लेकर अहम बयान दिया है। कुंबले का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगामी दोनों टेस्ट मैचों में उतरना चाहिए क्योंकि सीरीज का यह चरण निर्णायक है। उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की दलील को नकारते हुए कहा कि अगर बुमराह को आराम देना ही है तो घरेलू सीरीज के दौरान दिया जा सकता है, लेकिन इस अहम विदेशी सीरीज में उनकी भूमिका से पीछे नहीं हटना चाहिए।

अगर अब नहीं खेले तो सीरीज खत्म: कुंबले का तर्क

जियोहॉटस्टार के क्रिकेट शो ‘फॉलो द ब्लूज’ में अनिल कुंबले ने यह बात कही, जहां भारत के सहायक कोच रियान टेन डोशेट भी मौजूद थे। कुंबले ने साफ तौर पर कहा कि बुमराह को मैनचेस्टर और ओवल दोनों टेस्ट मैच खेलने चाहिए। उन्होंने जोड़ा, “यह बेहद जरूरी मैच है। अगर बुमराह नहीं खेले और भारत हार गया तो सीरीज खत्म हो जाएगी। उन्होंने भले ही कहा हो कि वे तीन टेस्ट ही खेलेंगे, लेकिन इसके बाद लंबा ब्रेक है। ऐसे में बुमराह को आराम की जरूरत हो तो उसे घरेलू मैचों तक टाला जा सकता है।”

भारत के सहायक कोच रियान टेन डोशेट ने बताया कि बुमराह आखिरी दो टेस्ट में से एक के लिए उपलब्ध हैं और टीम मैनेजमेंट मैनचेस्टर में उन्हें खिलाने के पक्ष में है, खासकर क्योंकि वहीं सीरीज का भविष्य तय होगा। हालांकि, डोशेट ने यह भी जोड़ा कि प्लेइंग इलेवन तय करने से पहले मौसम, पिच और फिटनेस जैसे सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

डोशेट ने मोहम्मद सिराज के ‘शेर दिल’ जुझारूपन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिराज कभी काम के बोझ से पीछे नहीं हटते, लेकिन उनका सही तरीके से प्रबंधन किया जाना जरूरी है ताकि वे पूरी सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। उन्होंने बताया कि सिराज की फिटनेस पर भी नजर रखी जा रही है और अंतिम प्लेइंग इलेवन मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले तय होगी।

अर्शदीप सिंह चोटिल, ऋषभ पंत फिटनेस की ओर, स्थिति पर नजर

टीम की तैयारियों के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। डोशेट ने बताया कि नेट्स में गेंदबाजी करते समय एक गेंद उनकी ओर आई और उसे रोकने की कोशिश में उन्हें कट लगा। यह चोट कितनी गंभीर है, इसका आकलन मेडिकल टीम कर रही है। संभव है कि उन्हें टांके लगाने पड़ें। अगले कुछ दिनों में यह तय होगा कि वह चयन में शामिल होंगे या नहीं।

तीसरे टेस्ट में दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी डोशेट ने अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि पंत की उंगली में अब सुधार है और वे मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बल्लेबाजी शुरू कर देंगे। विकेटकीपिंग, जो रिकवरी का अंतिम चरण है, उसमें भी उन्हें धीरे-धीरे तैयार किया जाएगा ताकि पिछले अनुभव को दोहराने की जरूरत न पड़े, जब पारी के बीच में कीपर बदलना पड़ा था। हालांकि, डोशेट ने उम्मीद जताई कि पंत अगला टेस्ट खेलेंगे और पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।

हालांकि पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ध्रुव जुरेल को भी विकल्प के रूप में तैयार रखा है। यह स्पष्ट कर दिया गया कि यदि पंत 100% फिट नहीं हो पाते हैं, तो जुरेल की भूमिका अहम हो सकती है।

सीरीज में निर्णायक मोड़, अगले दो टेस्ट होंगे अहम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। ऐसे में टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी और प्रभावशाली खिलाड़ियों की जरूरत है। बुमराह और पंत जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूती दे सकती है, वहीं सिराज और अर्शदीप की फिटनेस भी अहम कारक होगी। टीम मैनेजमेंट फिलहाल हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और अंतिम फैसले परिस्थितियों के अनुसार लिए जाएंगे।