
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने बुमराह को भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार करार दिया है और बताया कि कैसे उनकी गेंदबाजी तकनीक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ के लिए चुनौती बन जाती है। बटलर का यह बयान इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले आया है, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया है।
बटलर की नजर में सबसे बड़ा सितारा हैं बुमराहStuart Broad के साथ ‘For the Love of Cricket’ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए जोस बटलर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उस टूरिंग स्क्वॉड में बुमराह से बड़ा कोई और स्टार है। वह जहां भी खेलते हैं, विपक्ष के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाते हैं।”
बटलर ने आगे कहा, “उनकी गेंदबाजी में अजीब कोण बनते हैं, रन-अप और एक्शन दोनों बेहद अनोखे हैं। वह गेंद को औसतन बॉलर से करीब एक फुट ज्यादा करीब से रिलीज करते हैं, इसलिए गेंद असल रफ्तार से भी तेज़ महसूस होती है।”
‘बैठा हुआ शिकार’ बना देता है बुमराह का एक्शनबटलर ने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक राइट-हैंड बल्लेबाज के लिए कितनी मुश्किल हो जाती है। उन्होंने कहा, “मेरे जैसे राइट हैंड बल्लेबाज़ को लगता है कि गेंद अंदर आ रही है, लेकिन वह बाहर निकाल देते हैं। आप पूरी तरह से स्क्वायर होकर फंस जाते हैं और खुद को ‘सिटिंग टारगेट’ की तरह महसूस करते हैं।”
बटलर ने बुमराह को सुपरस्टार बॉलर बताया और कहा कि ऐसे ही महान खिलाड़ियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भिड़ना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड को अगर सीरीज में सफलता चाहिए तो उन्हें बुमराह को अच्छी तरह से खेलना होगा।”
इंग्लैंड में बुमराह की अहम भूमिकाभारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होने जा रही है। यह सीरीज शुबमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम की अग्निपरीक्षा भी होगी। बुमराह लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, और माना जा रहा है कि वह भारत की सबसे बड़ी ताकत साबित होंगे।
हालांकि, बुमराह के चोटिल इतिहास को देखते हुए चयनकर्ता अजित अगरकर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे। भारत उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें सीमित टेस्ट्स में उतारेगा ताकि वह फिट रह सकें।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी की थी तारीफइससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी जसप्रीत बुमराह को ग्लेन मैक्ग्रा जैसा गेंदबाज बताया था। ब्रॉड ने कहा था कि बुमराह का बैलेंस्ड डिलीवरी स्ट्राइड उन्हें खास बनाता है और अगर वह सभी पांच टेस्ट खेलते हैं तो “शेडलोड” यानी ढेर सारे विकेट निकाल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि विश्व क्रिकेट में एक अद्वितीय गेंदबाज के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों जैसे जोस बटलर और स्टुअर्ट ब्रॉड की ओर से इस तरह की सराहना यह साबित करती है कि बुमराह का प्रभाव कितना व्यापक है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भले वह सभी मैच न खेल पाएं, लेकिन जिन भी मुकाबलों में उतरेंगे, वहां उनका असर निर्णायक साबित हो सकता है।