इन दो कारणों से यादगार बन गया बुमराह का 100वां विकेट, इस दिग्गज ने पंत को दी यह सलाह

दाएं हाथ के प्रतिभावान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के द ओवल में चौथे टेस्ट के पांचवें दिन खास उपलब्धि हासिल की। 27 वर्षीय बुमराह ने टेस्ट में विकेटों का सैकड़ा पूरा कर लिया। वे मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को बोल्ड कर इस जादुई आंकड़े तक पहुंचे। खास बात ये है कि बुमराह ने अपना पहला टेस्ट विकेट भी बोल्ड करके लिया था।

बुमराह ने अपना पहला विकेट जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रूप में लिया था। इसके अलावा बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 24वें टेस्ट की 46वीं पारी में यह कमाल किया। बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड (25 टेस्ट) तोड़ा। इस मामले में शीर्ष पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम दर्ज है जिन्होंने महज 18 टेस्ट में 100 विकेट चटका दिए थे।


आईसीसी बेस्ट प्लेयर के लिए नामांकित हुए बुमराह, इन दो से है टक्कर

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह को अगस्त के ‘आईसीसी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। बुमराह के अलावा पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी भी नामांकित हैं। महिला वर्ग में थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम, आयरलैंड की गैबी लुईस और ऐमियर रिचर्डसन को नामांकन मिला है। बुमराह ने पहले टेस्ट में 9 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे टेस्ट में मोहम्मद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। रूट ने शुरुआती तीनों टेस्ट में शतक जमाए और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। आफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 18 विकेट लिए।


पंत को ज्यादा उछलकूद करने की जरूरत नहीं : मदनलाल

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मदनलाल ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर बयान दिया है। मदनलाल ने कहा कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें विकेट पर और समय बिताने की जरूरत है। पंत को हर गेंद पर शॉट नहीं मारना है और उछलकूद करने की जरूरत नहीं है। वे एक अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। पंत ने 106 गेंदों पर 50 रन बनाए। वे मोईन अली को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। इस पर मदनलाल ने कहा है कि अगर आप अच्छी गेंद पर आउट हो रहे हो तो अच्छी बात है लेकिन विकेट तोहफे में देना अच्छी बात नहीं है। जिस तरह से उन्होंने खेला मैं उससे प्रभावित हुआ। ऐसे ही आप टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हो या फिर कोई भी फॉर्मेट।