चौथे टेस्ट में एंडरसन को दिया जाएगा आराम! इन्होंने कहा, पंत की जगह राहुल से कराएं विकेटकीपिंग

इंग्लैंड के दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। एंडरसन फिलहाल अपने ही घर में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। हालांकि 2 सितंबर से द ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट में भारत एंडरसन के कहर से बच सकता है। दरअसल इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।

सिल्वरवुड के मुताबिक एंडरसन को आराम देकर फिर मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट में उनकी वापसी कराई जा सकती है। 39 साल के एंडरसन ने शुरुआती 3 टेस्ट में 116.3 ओवर डाले हैं। सिल्वरवुड ने कहा कि एंडरसन ने हमारे लिए काफी कुछ किया है। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है उनकी देखभाल करना, लेकिन मैं अभी कोई फैसला नहीं बता सकता।


पांचवें टेस्ट के बाद संन्यास ले लेगें एंडरसन : हार्मिसन

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने एंडरसन को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। हार्मिसन को लगता है कि भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट एंडरसन के करियर का आखिरी टेस्ट होगा, इसके बाद व संन्यास ले लेंगे। हार्मिसन का मानना है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया है। उनके संन्यास का यह अच्छा समय है।

इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि एंडरसन दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली को परेशान करते हुए अपने करियर का अंत कर रहे हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड एंडरसन का होम ग्राउंड है, ऐसे में इससे बेहतर अंत किसी भी खिलाड़ी का नहीं हो सकता है। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को दिसंबर में एशेज सीरीज खेलनी है। ऐसे में लंबा समय है। यही अच्छा समय है एंडरसन के लिए कि वे बेहतरीन फॉर्म में रहकर करियर का अंत करें।


हॉग ने बताई पंत की तकनीक में खामी

भारतीय विकेटकीपर और बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त धूम मचाई थी। हालांकि मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर वे काफी फीके नजर आ रहे हैं। पंत तीन टेस्ट की पांच पारियों में 87 रन ही बना सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट मैच में लोकेश राहुल से विकेटकीपिंग करानी चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल में हॉग ने कहा कि अगर आप ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखें तो पंत बल्लेबाजी का आक्रामक ब्रांड हैं। उन्होंने इसे बहुत अच्छे से निभाया है। जब गेंद इंग्लैंड में मूव हो रही होती है तो उनकी तकनीक सामने आती है और वे दिखाती है कि उन विशेष परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि राहुल के लिए बड़ी चुनौती होगी कि उन्हें ओपन भी करना होगा और कीपिंग भी करनी होगी।