इंग्लैंड के दाएं हाथ के दिग्गज अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। एंडरसन ने इंग्लैंड में कैंट के खिलाफ काउंटी मैच के दौरान लंकाशायर की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 रन पर सात विकेट चटकाए। इसी के साथ एंडरसन ने एक मील का पत्थर छू लिया। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे हो गए। एंडरसन के अब 261 मैच में 1002 विकेट हो गए हैं।
उनका औसत 24.85, इकोनमी रेट 2.85 है। वे 50 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। टेस्ट में उनके खाते में 162 मैच में 617 विकेट हैं। आपको बता दें कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट विल्फ्रेड रोड्स के नाम हैं। उन्होंने 1110 मैच में 4204 विकेट लिए।
दूसरे नंबर पर ए. फ्रीमैन (3776 विकेट, 592 मैच), तीसरे नंबर पर सी. डब्ल्यू. पार्कर (3278 विकेट, 635 मैच), चौथे पर जैक हर्न (3061 विकेट, 639 मैच) तथा पांचवें पर टी. गौडार्ड (2979 विकेट, 593 मैच) हैं। इंग्लैंड की ओर से इससे पहले वर्ष 2005 में एंडी कैडिक इस मुकाम तक पहुंचे थे। भारतीय गेंदबाजों में बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी 1560 विकेट के साथ नं.1 पोजिशन पर हैं।
इस रिकॉर्ड में अकरम से आगे निकल सकते हैं एंडरसन
30 जुलाई
को 39 साल के होने जा रहे एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट
(टेस्ट, वनडे, टी20) में 900 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज हैं।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।
एंडरसन के पास भारत के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज
में पाकिस्तानी बॉलर वसीम अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है। अकरम के तीनों
फॉर्मेट में 916 विकेट हैं।
इस सदी में यह मुकाम हासिल करने वाले एंडरसन…
21वीं
सदी के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने वाले एंडरसन 14वें
बॉलर हैं। इन 14 में सिर्फ 5 ही तेज गेंदबाजों का नाम है। एंडी कैडिक (2005
में), मार्टिन बिकनेल (2004 में), डेवॉन मैल्कम (2002 में) और वसीम अकरम
(2001 में) ने यह उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन 5वें पेसर हैं। ओवरऑल एंडरसन
1000 विकेट लेने वाले 216वें गेंदबाज हैं।