शारजाह में आईपीएल-14 के 35वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 156/6 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हार से निराश कोहली ने कहा कि यह हमारी टीम के साथ लगातार हो रहा है और हमें इस चीज को बेहतर करना ही होगा।
हम अच्छा कर रहे थे और एक समय टॉप पर थे फिर सबकुछ जाने दिया, ऐसी बातें मंजूर नहीं हैं हमें। बाद में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था, लेकिन हमारी टीम 15 से 20 रन कम रह गई। हमने फिर अच्छी जगह पर गेंदबाजी भी नहीं डाली। मुझे ऐसा लगता है कि हमने गेंदबाजी में उतना साहस नहीं दिखाया। चेन्नई ने आखिर में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने धीमी व यॉर्कर गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया। हमें वापस अच्छा करना होगा तभी टीम को जीत मिल पाएगी। यह टूर्नामेंट बहुत जल्दी से निकलता जा रहा है।
धोनी ने ब्रावो को दी थी यह सलाह
चेन्नई जीत के साथ टॉप
पोजीशन पर पहुंच गई। धोनी ने जीत के बाद कहा कि हम ओस को लेकर चिंतित थे और
हमने वह पिछले सीजन में देखा था। आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और आठवें या
नौवें ओवर के बाद पिच थोड़ी धीमी हो गई। पडिक्कल जिस तरह से एक छोर से
बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे जडेजा का स्पैल काफी अहम था। मैंने मोईन से
ड्रिंक्स के दौरान कहा कि वे एक छोर से गेंदबाजी करेंगे, लेकिन फिर मैंने
मन बदल लिया।
मैंने फैसला किया कि ब्रावो को गेंदबाजी करनी चाहिए
क्योंकि उन्हें देरी से गेंद देना मुश्किल हो जाता है। मैं ब्रावो को अपना
भाई कहता हूं। हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या
उन्हें स्लोअर गेंद फेंकनी चाहिए। अब हर कोई जानता है कि ब्रावो के पास
धीमी गेंद है, इसलिए मैंने उन्हें एक ओवर में सभी 6 गेंद अलग-अलग डालने को
कहा। ब्रावो ने कमाल कर दिखाया। उल्लेखनीय है कि पिछले मैच में धोनी किसी
बात पर ब्रावो से गुस्सा हो गए थे।
विराट कोहली का विकेट काफी अहम था : ब्रावो
कैरेबियाई
गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को उनकी सधी हुई गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना
गया। ब्रावो ने तीन विकेट चटकाए। ब्रावो ने कहा कि आईपीएल सबसे मुश्किल
टूर्नामेंट है। किसी दिन आपकी चाल काम कर जाती है और किसी दिन नहीं। विराट
कोहली का विकेट काफी अहम था। मैं बस इसे सरल रखना चाहता था। जैसा कि मैंने
कहा, मेरे लिए तैयारी महत्वपूर्ण है। मैं नेट्स में स्लो गेंद के अलावा
अलग-अलग गेंदों का अभ्यास करता हूं और इसका फायदा मिला। आपको बता दें कि
ब्रावो पिछले कई सत्रों से चेन्नई से जुड़े हुए हैं। ब्रावो गेंदबाजी के साथ
बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देते आए हैं। वे पूर्व में मुंबई इंडियंस के
लिए भी खेले थे। ब्रावो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में
वेस्टइंडीज टीम में भी हैं।