IPL-14 : RCB के डिविलियर्स बहा रहे हैं पसीना, चाहर ने की धोनी की तारीफ, विलियमसन की प्रेक्टिस शुरू

यूएई में 19 सितंबर (रविवार) से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरी फेज के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के दक्षिण अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वे आईपीएल में काफी उपयोगी साबित हुए हैं। डिविलियर्स का मानना है कि इस उम्र में शारीरिक समस्या को देखते हुए अब उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की मांगों को पूरा करने के लिए जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत पड़ेगी।

डिविलियर्स ने साल 2018 में आईपीएल के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आरसीबी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें डिविलियर्स को करारा शॉट लगाकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। डिविलियर्स बोले कि यह शानदार था। विकेट थोड़ा नम था इसलिए यह वास्तव में मुश्किल था। गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और यहां जितनी उमस है उसमें हमें काफी पसीना बहाना होगा और यह वजन कम करने के लिए अच्छा है लेकिन मुझ जैसे उम्रदराज व्यक्ति के लिए जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत है।


माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए : चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के चल रहे अभ्यास सत्रों के नवीनतम वीडियो में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पार्क से गेंद बाहर करते हुए देखा गया। नेट्स में धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खुलासा किया कि टीम के तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने दबाव में रखा है। माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए। सिर्फ माही भाई ही नहीं, बल्कि हर कोई लंबे छक्के जड़ रहा है। सभी गेंदबाज प्रेशर में हैं। उल्लेखनीय है कि धोनी को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है। आईपीएल-14 के पहले चरण में चाहर ने जोरदार गेंदबाजी की थी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई का सामना 19 सितंबर को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस से होगा।


सनराइजर्स के कप्तान विलियमसन का क्वारंटाइन पूरा

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। सनराइजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में विलियमसन ने टीम की तैयारियों के बारे में बात की। विलियमसन ने कहा कि आपके पास कोशिश करने का एक और मौका है। वहीं अगर तैयारियों की बात करें तो आप हमेशा हार्ड और स्मार्ट काम करना चाहते हैं। सभी प्लेयर्स कंडीशंस के हिसाब से खुद को ढालना चाहेंगे। पहले हाफ में खराब प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों के अंदर जोश बरकरार है। हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और हम क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। विलियमसन को आईपीएल-14 के बीच में डेविड वार्नर की जगह कप्तान बनाया गया था।