पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने के फैसले की आलोचना की है। भारत की पहली पारी मात्र 78 रन पर सिमट गई थी। इंजमाम ने कहा कि टॉस जीतकर भारत को गेंदबाजी चुननी चाहिए थी। इंग्लैंड जैसी टीम को अगर आप कुछ दिन पहले हरा चुके हैं और चौथी पारी में सूखी पिच पर उनकी बल्लेबाजी को बर्बाद कर चुके हों, ऐसे में आप टॉस जीते तो पहले उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाना चाहिए था। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं कि इंग्लैंड की पारी भी 78 रन पर ही ढेर हो जाती, पर वे ज्यादा स्कोर नहीं कर पाते। भारतीय गेंदबाजों को पहले दो घंटे में पिच की नमी का फायदा मिलता। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कभी भी दबाव नहीं बना सका।
अंपायरों ने पंत के ग्लव्स पर लगी टेप हटवाई
हेडिंग्ले टेस्ट
में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत एक विवाद में फंस गए हैं। दूसरे दिन के खेल
में दूसरे सेशन की आखिरी गेंद पर पंत ने इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज
डेविड मलान का कैच लपका। इस दौरान पंत के ग्लव्स पर लगी टेप को अंपायर्स ने
हटवाया। इसके बाद पंत और कप्तान विराट कोहली को दोनों मैदानी अंपायरों के
साथ बातचीत करते देखा गया। तीसरा सेशन शुरू होने से पहले मैच अधिकारियों
एलेक्स व्हार्फ और रिचर्ड केटलबोरो ने पंत से कहा कि वे अपने ग्लव्स पर लगे
टेप को हटाएं। टेप स्पष्ट रूप से उनकी चौथी और पांचवीं उंगली के बीच नजर आ
रहा था जो एमसीसी कानूनों के अनुसार सही नहीं है।
भारतीय बल्लेबाजों के पास फॉर्म वापसी का मौका : वॉन
इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत के पास हेडिंग्ले में तीसरे
टेस्ट में जीतने का मौका नहीं है, लेकिन चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम जरूर
कुछ सकरात्मक पहलू ढूंढ सकती है। वॉन ने कहा कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट
मैच को हार जाएगी और इसकी मुझे पूरी उम्मीद है। इस मैच में भारतीय टीम के
बल्लेबाज रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा फॉर्म को दोबारा
हासिल कर सकते हैं। रोहित अब एक बार और पुल शॉट मारते हुए नहीं आउट हो
सकते। वहीं विराट कोहली को इस मैच में लय ढूंढनी होगी। भारतीय टीम को
स्कोरबोर्ड को भूलना पड़ेगा। उनके पास अभी एक पारी है और उन्हें उस पर
ध्यान केंद्रित करके बड़े स्कोर बनाने होंगे।