श्रीलंका दौरा : भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा, नई चुनौती लेकिन कौशल दिखाने का मौका

एक ओर जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में टीम की श्रीलंका रवानगी से पहले वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह बहुत अच्छी टीम है। भारतीय टीम में सकारात्मकता है, विश्वास है और हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। यह नई चुनौती है, लेकिन इसके साथ ही यह हम सभी के लिए अपना कौशल दिखाने का बेहतरीन मौका है। हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।


‘टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण’

धवन ने कहा कि हमारे क्वारंटाइन के 13-14 दिन गुजर चुके हैं और खिलाड़ी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं। हमारे पास तैयारी के लिए 10-12 दिन हैं। खिलाड़ी तैयार हैं और वे इन मैचों में खेलने के लिए बेताब हैं। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों में पहले ही खुद को साबित किया है। टीम युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।


13 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे

उल्लेखनीय है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम के उप-कप्तान हैं। बीसीसीआई ने दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं। ईशान किशन और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर भी हैं। भारत को पहला वनडे 13 जुलाई, दूसरा 16 और तीसरा 18 जुलाई को खेलना है। इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज शुरू होगी। पहला टी20 मैच 21 को, दूसरा 23 और तीसरा 25 जुलाई को होगा। वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे और टी20 शाम 7 बजे से शुरू होंगे। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।