भारतीय महिला टीम को पहले वनडे में मिली हार, कप्तान मिताली राज ने बताया यह कारण

ब्रिस्टल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 201 रन बनाए। कप्तान मिताली राज ने 108 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 72 रन जुटाए। पूनम राउत ने 32 और दीप्ति शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड ने 34.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टैमी ब्यूमोंट ने नाबाद 87 और नेट शाइवर ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। भारत, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रहा था, लेकिन पहले वनडे में उसका जुझारूपन नजर नहीं आया।


कप्तान मिताली ने कहा, अगर भारत को वापसी करनी है तो...

हार से आहत मिताली राज ने माना कि भारतीय बल्लेबाजों ने कई गेंदें खाली कीं और स्ट्राइक रोटेशन भी बहुत कम रहा। अगर टीम को वापसी करनी है तो ये लंबे समय से चली आ रही समस्याएं दूर करनी होगी। भारत ने 181 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया। भारत पावरप्ले में सिर्फ 27 रन बना सका, जबकि उसने दो बल्लेबाजों को खो दिया। मिताली ने कहा कि हमें इन पहलुओं पर काम करना होगा। हमारे पास टॉप 5 बल्लेबाजों में से किसी और को भी रन जुटाने होंगे।


सैकंड डाउन पर बल्लेबाजी करने के सवाल का मिताली ने दिया यह जवाब

हमें यह भी समझना होगा कि इंग्लैंड की गेंदबाज हमारे गेंदबाजों से बहुत अनुभवी हैं, खास तौर से तेज गेंदबाज। वे अपने घर में खेल रही हैं तो उन्हें पता है कि इन परिस्थितियों में कैसी गेंदबाजी करनी है। मिताली चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं, ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वे और नीचे क्यों नहीं उतरती जिससे ज्यादा मौका मिले तो उन्होंने कहा कि वैसे तो मैंने ज्यादा रन तीसरे नंबर पर बनाए हैं, लेकिन हमारे पास और भी बल्लेबाज हैं। साथ ही मैं हमेशा नहीं खेलने वाली। मैं चाहती हूं कि मेरे रहते-रहते ही और खिलाड़ी भी तैयार हो जाएं। मैंने देखा है कि भारतीय टीम चेज करने में ज्यादा कम्फर्ट रहती है क्योंकि तब हमें पता होता है कि किस रन रेट से खेलना है।