श्रीलंका दौरे पर भारत की युवा टीम का मिला-जुला प्रदर्शन रहा। उसने वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि टी20 सीरीज इसी अंतर से गंवा दी। इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के पास बढ़िया प्रदर्शन कर आगे के लिए दावा मजबूत करने का मौका था। काफी प्रतिभावान माने जाने वाले और आईपीएल में धांसू प्रदर्शन से जीत चुके विकेटकीपर संजू सैमसन इस अवसर को नहीं भुना पाए। एक वनडे में सैमसन 46 रन बनाने में सफल रहे जबकि तीन टी20 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 34 रन ही बनाए।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक वर्चुअल पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सैमसन सफेद गेंद की सीरीज में जिस तरह से प्रदर्शन करते हैं, उससे निराश होंगे। मुझे लगता है कि यहां संजू के लिए बल्लेबाजी करने के लिए सबसे आसान परिस्थितियां नहीं थीं। जाहिर है एक वनडे में उन्हें मौका मिला, उन्होंने अच्छी शुरुआत की और 46 रन बनाए। लेकिन टी20 इंटरनेशनल में शायद आखिरी दो टी20 में विकेट चुनौतीपूर्ण रहे हैं। लेकिन हां मुझे लगता है कि वे इस श्रृंखला को देखेंगे और थोड़ा निराश होंगे। संजू ही नहीं, हमें प्रतिभाशाली बच्चों के साथ धैर्य रखने की जरूरत है।
द्रविड़ ने कहा, जिस तरह से शिखर और भुवनेश्वर...
द्रविड़ ने
कहा कि वास्तव में आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और वानिंदु हसरंगा
असाधारण थे, हमने बहुत सारे विकेट खो दिए और 81 का स्कोर कभी भी पर्याप्त
नहीं होने वाला था। कभी-कभी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको लड़ने और
130-140 तक पहुंचने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह हमारे युवा खिलाड़ियों
के लिए बहुत अच्छी सीख रही है। श्रीलंका में क्वारंटाइन में रहने की
चुनौतियों के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि यह आसान नहीं रहा।
हमने 45 दिनों में केवल छह मैच खेले। जिस तरह से शिखर और भुवनेश्वर ने जो
वातावरण बनाया, वे बहुत श्रेय के हकदार हैं। आप उनके प्रयास और ऊर्जा के
लिए उन्हें दोष नहीं दे सकते।
टी20 विश्व कप में चाहर को चहल पर मिल सकती है प्राथमिकता
भारतीय
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने श्रीलंका में अपने प्रदर्शन के दम पर इसी साल
अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम के लिए अपना
दावा मजबूत किया है। राहुल को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी
स्पिनर्स की मौजूदगी की वजह से श्रीलंका दौरे पर बहुत ज्यादा मौके नहीं
मिले फिर भी वे छाप छोड़ने में सफल रहे। राहुल ने तीसरे वनडे में डेब्यू
करते हुए तीन विकेट चटकाए।
राहुल ने दो टी20 भी खेले और अपनी
गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने दूसरे टी20 में एक और तीसरे में तीन
विकेट लिए। विश्व कप के लिए राहुल को चहल पर वरीयता मिल सकती है। चहल बीते
कुछ महीनों से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल आईपीएल में रोहित शर्मा
की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं, जबकि चहल भारतीय कप्तान
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलते हैं।