भारत और श्रीलंका के बीच बहुप्रतिक्षित सीरीज शुरू हो गई है। दोनों की टीम युवा और नई है, लेकिन रविवार को खेले गए पहले वनडे में शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम को बौना साबित कर दिया। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया। क्रिकेट के हर मुकाबले में रिकॉर्ड टूटते और बनते रहते हैं और यह मैच भी इससे अलग नहीं था। इस मैच में दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और शिखर धवन आकर्षण का केंद्र रहे। पहले बात करेंगे ईशान के रिकॉर्डों की। ईशान वनडे और टी20 दोनों में डेब्यू इनिंग में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 56 रन ठोके थे। उनसे पहले यह कमाल दक्षिण अफ्रीका के रेसी वान डर डुसेन ने किया था। ईशान किशन इस मामले में दूसरे नंबर पर, क्रुणाल…
ईशान अपने पहले वनडे में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन पूरे किए थे। इस मामले में क्रुणाल पांड्या पहले नंबर पर हैं। क्रुणाल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंद में ही पचासा जड़ दिया था। 23 वर्षीय ईशान बर्थडे पर डेब्यू वनडे खेलने वाले कुल 16वें और दूसरे भारतीय हैं। ईशान ने 59 रन बनाए और वनडे डेब्यू पर भारतीय विकेटकीपर का यह सबसे बड़ा स्कोर है। पहले यह रिकॉर्ड सबा करीम के नाम था, जिन्होंने 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 55 रन बनाए थे। ईशान 2001 के बाद से डेब्यू वनडे की पहली ही गेंद पर छक्का जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। धवन ने हाशिम अमला को छोड़ा पीछे…
अब बात करते हैं शिखर धवन
की उपलब्धियों की। धवन ने नाबाद 86 रन बनाए, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए
बतौर भारतीय कप्तान पहले ही वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सचिन
तेंदुलकर (110 रन) पहले स्थान पर हैं। ओवरऑल वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन
दूसरे, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ चौथे
और ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट पांचवें स्थान पर हैं। धवन ने
श्रीलंका के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे करने के लिए 17 पारियां लीं। वे इस
मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हाशिम अमला (18) को पीछे
छोड़ा। धवन 140वीं वनडे पारी में 6000 रन के आंकड़े पर पहुंचे हैं। वे चौथे
नंबर पर हैं। उनसे तेज अमला (123), विराट कोहली (136) और केन विलियमसन
(139) हैं।