भुवनेश्वर ने कहा, युवाओं के काम आएगा IPL का अनुभव, देखें-पृथ्वी की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 3 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड में होने से श्रीलंका दौरे पर युवा भारतीय टीम आई है। हालांकि उप कप्तान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि कम अनुभवी होना कोई मसला नहीं है और आईपीएल के कारण पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी है।

आपको बता दें कि टीम में 6 खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, रितुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती को अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव नहीं है। कप्तानी का जिम्मा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास है। भुवनेश्वर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल का अनुभव है। वे लंबे समय से टी20 में खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है।


जानें-भुवी को कौनसी बातें करती हैं प्रेरित

भुवनेश्वर ने कहा कि युवा खिलाड़ी जो अपने पहले दौरे पर आए हैं और जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाई है यदि वे यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो इससे उनका मनोबल काफी बढ़ेगा। भुवनेश्वर ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज से पहले मैं घरेलू क्रिकेट में खेला। इससे मुझे जरूरी मैच अभ्यास का मौका मिला। घरेलू क्रिकेट खेलते हुए किसी को भी चीजों को हल्के से नहीं लेना चाहिए और यह मुझे भारत की तरफ से खेलने और फिट रहने के लिए प्रेरित करता है।


पृथ्वी की धमाकेदार बल्लेबाजी, श्रीलंका क्रिकेट ने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और मुंबई को चैंपियन बनाया था। फिर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी वे पूरे रंग में दिखे। दूसरे इंट्रा स्क्वॉड मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत की और बड़े शॉट लगाए। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए अर्धशतक जमाया। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर शॉ से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है।