श्रीलंका दौरे पर कप्तान हैं धवन, फिर भी आसान नहीं टी20 विश्व कप खेलना, आगरकर ने बताया कारण

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है। दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 खेले जाएंगे। पहला वनडे 18 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। भारत के सभी खिलाड़ियों की नजर इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह सुनिश्चित करने पर है। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर का मानना है कि धवन चाहे श्रीलंका दौरे पर सभी मैच जीत जाएं, लेकिन इसके बाद भी उनका विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल होगा।

टी20 सीरीज में बनाने होंगे ज्यादा से ज्यादा रन : आगरकर

आगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि धवन को रन बनाने होंगे। खासकर टी20 सीरीज में तो ज्यादा से ज्यादा रन बनाने ही होंगे। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल में उन्होंने कुछ गलत किया लेकिन फिर भी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल इस समय उनसे काफी आगे हैं। हाल ही में राहुल का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। उल्लेखनीय है कि भारत के पास ओपनिंग के लिए कई विकल्प हैं। कप्तान विराट कोहली भी ये कह चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर वो भी रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

आगरकर ने धवन को बताया ऑल्टो कार की जैसे

आगरकर ने कहा कि धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेला और फिर अगले चार मैच के लिए बाहर हो गए। उन्होंने वापसी की और उनके लिए आईपीएल असाधारण रहा। आईपीएल के पिछले सीजन में भी वे शानदार थे। हाई स्पीड रेसिंग कार (T20) और टिकाऊ वाहन (टेस्ट) की लड़ाई में धवन हमेशा एक ऑल्टो कार की तरह थे। वे भारतीय टीम की जरूरतों को अपने अंदाज में पूरा करा करते थे। इस कारण वे वनडे में टीम का अनिवार्य हिस्सा बन गए, लेकिन टी20 में ऐसा नहीं कर पाए।