Ind Vs. Eng : पुजारा और राहुल के लिए ऐसा बोले सुनील गावसकर, लक्ष्मण ने रहाणे का लिया पक्ष

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने के लिए जून में इंग्लैंड गई थी। तब साउथम्पटन में उसे न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से करारी मात दी। इसके बाद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक मिल गया और उन्होंने मौज-मस्ती के साथ आराम का भी लुत्फ उठाया। हालांकि अब वे कमर कसकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार बुधवार (4 अगस्त) को दोपहर 3.30 बजे से नॉटिंघम में शुरू होगा।

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान व कमेंटेटर सुनील गावसर ने चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म पर चिंता जताते हुए उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को मौका देने की सिफारिश की है। गावसकर ने कहा कि अगर टीम को लगता है कि पुजारा के खेलने का तरीका काम नहीं कर रहा है तो किसी और को मौका दे सकते हैं। आपको बता दें कि पुजारा दो साल से एक भी शतक नहीं जड़ पाए और इस दौरान 30 से कम की औसत से रन बनाए।


गावसकर के हिसाब से एंडरसन पर भारी पड़ेंगे कोहली

गावसकर ने ओपनर्स को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की। गावसकर ने कहा कि मुझे लगता है कि अभ्यास मैच में शतक जड़ने के बाद ओपनिंग के लिए लोकेश राहुल के नाम पर विचार करना चाहिए। राहुल आत्मविश्वास से भरे हैं। मैं उनके साथ पारी का आगाज कराना चाहूंगा। राहुल ने 2018 में ओवल में शतक जड़ा था। गावसकर ने सीरीज में भारत की 4-0 या 3-1 से जीत की भविष्यवाणी की। साथ ही गावसकर ने जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच जंग में भारतीय कप्तान के हावी होने का समर्थन किया।


विदेशों में कमाल की बल्लेबाजी करते हैं रहाणे : लक्ष्मण

पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है। रहाणे खराब फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का शिकार हुए हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान कार्यक्रम में कहा कि मुझे लगता है कि रहाणे टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप के लिए बहुत अहम खिलाड़ी हैं। मुझे अभी भी याद है कि उन्होंने ओवरसीज कंडीशन्स में लॉर्ड्स या मेलबोर्न में किस तरह से शानदार बल्लेबाजी की थी, इसके अलावा जिस तरह से उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी की थी। वे टीम इंडिया के लिए इंस्ट्रुमेंटल हैं। जब भी वे खेलने उतरते हैं, रन बनाते हैं, वे गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। हालांकि रहाणे को शॉर्ट पिच गेंद को किस तरह खेलना है, इस पर काम करने की जरूरत है।