भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट रहा ड्रॉ, निराश कप्तान विराट कोहली और जो रुट ने दिए ये बयान…

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर खेला गया पांच मैच की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। रविवार को टेस्ट के अंतिम दिन बरसात के कारण एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। कहा जा सकता है भारत का भाग्य अच्छा नहीं रहा क्योंकि उसकी जीत की संभावना बहुत ज्यादा थी। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे और उसे सिर्फ 157 रन की और दरकार थी।

मैच खत्म होने के बाद भारतीय विराट कोहली निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि हम सोच रहे थे कि तीसरे और चौथे दिन बारिश होगी लेकिन ये पांचवें दिन आई जब हम लक्ष्य को हासिल करने वाले थे। हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे और पांचवें दिन हमें लगा कि हमारे पास पूरा मौका था। हम अच्छी स्थिति में थे और ये शर्म की बात है कि अंतिम दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।


पुछल्ले बल्लेबाजों व गेंदबाजों के बारे में ऐसा बोले कोहली

हमने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 50 से ज्यादा रन बना लिए थे जो कि हमारे लिए सकरात्मक चीज थी। हम बचने की कोशिश नहीं कर रहे थे बल्कि हम कमजोर गेंद मिलते ही उसे बाउंड्री पार भी पहुंचा रहे थे। कोहली ने कहा कि हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया और हम 95 रन की बढ़त तक उन्हीं की वजह से पहुंचे। उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। ये पिछले 3 हफ्तों में कड़ी मेहनत का नतीजा है। कोहली ने कहा कि हम गेंदबाजी में आगे भी 4-1 का संयोजन रख सकते हैं।


कैच लपकने और चुस्त फील्डिंग से हमारे पास होता मौका : रूट

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें कई विभागों में बेहतर करने की जरूरत है और जिस अंदाज में विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने बॉलिंग की उसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। खेलने और देखने के लिहाज से यह शानदार टेस्ट रहा। सीरीज की शानदार शुरुआत और उम्मीद करते हैं कि अगले मुकाबलों में भी यही देखने को मिलेगा। हमें निश्चित तौर पर विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। हमें पता था कि अगर हम कैच लपकें और फील्डिंग में तत्परता दिखाएं तो हमारे पास मौका होता। यह शर्मनाक है कि इसका अंत इस प्रकार हुआ। निश्चित तौर पर कुछ विभाग हैं जहां हम बेहतर करना चाहते हैं। हम टॉप ऑर्डर में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं और कैच लपकना चाहते हैं।