भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बढ़िया शुरुआत की। उसके पहली पारी में तीन विकेट पर 276 रन हो गए हैं। हालांकि कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। उन्हें तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने 42 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों कैच करा दिया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली की तकनीक को लेकर चिंता जताई है।
उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन योजना और अनुशासन के साथ कोहली के खिलाफ गेंदबाजी की। उन्हें पता था उन्हें कोहली को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करनी है। इसी एरिया में कोहली अक्सर जूझते हुए नजर आते हैं। मैं उनके शफल की तुलना 2018 टेस्ट सीरीज से कर रहा था। मुझे ऐसा लगता है कि वे तब के बजाय अब ज्यादा मूव कर रहे हैं। इसी कारण वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर नहीं खेल पा रहे हैं। उन्हें लगता है कि इन गेंदों को छोड़ देने में ही भलाई है।
रोहित रहे अनलकी, शतक से चूके
रोहित शर्मा (83) ने शुरू में
समय लिया लेकिन इसके बाद वे अपने चिरपरिचित अंदाज में तेजी से रन बनाते हुए
नजर आए। रोहित दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए। रोहित ने दिन का खेल
खत्म होने के बाद अपनी पारी के लिए कहा कि इसे मैं सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा
लेकिन निश्चित रूप से मैंने सबसे चुनौतीपूर्ण खेला है। मुझे बहुत अच्छा
लगा, मैं बहुत खुश था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुआ लेकिन मैं इसके
बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था।
जब परिस्थितियां आपके खिलाफ
हों, तो आपको खुद से बात करते रहना होगा और अनावश्यक शॉट्स को कम करना
होगा, खासकर नई गेंद के साथ। एक बार जब आपको पिच का अहसास हो जाए तो आप कुछ
शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं। रोहित को अभी भी टेस्ट में विदेशी धरती
पर शतक का इंतजार है।
सहवाग-आरपी ने की लोकेश राहुल की तारीफ
लोकेश
राहुल नॉटिंघम टेस्ट में 16 रन से शतक चूक गए थे, लेकिन लॉर्ड्स में इसकी
भरपाई कर डाली। वे 127 रन पर अविजित हैं। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के
चोटिल होने के बाद राहुल को मौका मिला। पूर्व क्रिकेटरों ने राहुल की जमकर
तारीफ की है। पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि बल्लेबाज
मौके पर चौका लगाते हैं, राहुल सेंचुरी लगाता है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ
पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलने थे, लेकिन अब इस सीरीज में उनके नाम सबसे
ज्यादा रन दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब तक रोहित क्रीज पर थे,
राहुल उनका अच्छा साथ निभा रहे थे और उसके बाद उन्होंने तेजी पकड़ी और
शानदार सेंचुरी जड़ी।