Ind vs. Eng : विराट कोहली के निशाने पर रहेगा यह रिकॉर्ड, पहले टेस्ट में नहीं मिली इन 2 दिग्गजों को जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैच की टेस्ट सीरीज आज बुधवार से शुरू हो चुकी है। पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला जा रहा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तरह ही एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के निशाने पर एक और रिकॉर्ड रहेगा। 32 वर्षीय कोहली शतक जड़ देते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ पहली पोजिशन पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (33) तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (20) चौथे और माइकल क्लार्क (19) पांचवें स्थान पर हैं।


कोहली अब तक जमा चुके हैं कुल 70 शतक, करेंगे इनकी बराबरी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में 70 शतक हैं। कोहली से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं। कोहली के बल्ले से पिछले साल से लेकर अब तक एक भी शतक नहीं निकला। वे फॉर्म में वापसी कर इस सीरीज को यादगार बनाना चाहेंगे। कोहली जून में साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। कोहली के करियर में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है कि वे आउट ऑफ फॉर्म रहें।


अश्विन-ईशांत को नहीं मिला पहले टेस्ट में मौका

पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी। लोकेश राहुल, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया गया। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है वहीं इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी स्पिनर शामिल नहीं किया है। ऑफ स्पिनर अश्विन गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही इंग्लैंड में सर्रे के लिए काउंटी मैच में महज 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। इसके बावजूद उनकी अनदेखी समझ से परे है। अनुभवी ईशांत पर सिराज को वरीयता मिली।

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : रॉरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम कुरन, ऑली रॉबिनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।