कल से शुरू हो रही भारत-आस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, विश्व कप की दृष्टि से महत्वपूर्ण, रोहित-विराट को मिला आराम

मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज के तहत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ड्रेस रिहर्सल मैदान उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था, लेकिन टीम इंडिया एशियाई चैंपियन के रूप में इस सीरीज में आत्मविश्वास से भरी टीम होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने हालिया वनडे मैच में 2-0 की बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका से 2-3 से हार गया। दोनों टीमों में दिग्गज सूरमाओं की भरमार है तो मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।

पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे श्रृंखला का पहला मैच कल से खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट होगा। इसके लिए दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। दोनों क्रिकेट टीमें चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में रुकी हुई हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम पर कल होने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क अपनी फिटनेस के कारण टीम से बाहर हो गए है, जबकि पिछले दिनों से टीम से बाहर रह रहे स्टीव स्मिथ को टीम में जगह मिली है। टीम ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम में चार फ्रंटलाइन गेंदबाजों को चुना है। वह हर परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। विशेष रूप से जंपा न केवल रन रेट ठीक रखते हैं, बल्कि डेथ ओवरों में विकेट लेने में भी प्रभावी हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित बड़े प्लेयर्स को दिया गया है आराम

शुरुआती दो वनडे के लिए केएल राहुल कप्तान हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़ी तीसरे वनडे के लिए वापसी करेंगे। इसे सीरीज से कहीं अधिक वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच की तरह देखा जा रहा है। रोहित शर्मा और बड़े खिलाड़ी आराम के बाद जो मैदान पर वापसी करेंगे तो वनडे वर्ल्ड कप खत्म करने के बाद ही मैदान छोड़ेंगे।

मैच पर बारिश का साया

शुक्रवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश के आसार बताए गए हैं। पिछले कई दिनों से ट्राईसिटी को मौसम विभाग ने आइसोलेशन जोन में रखा था। लेकिन शुक्रवार को गरज और चमक के साथ यहां पर बारिश की संभावना जताई है। इस कारण होने वाले इस मैच पर भी खतरा मंडराया हुआ है।

दोनों टीमें करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की क्रिकेट टीम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इसमें 12:15 ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रेस को संबोधित करेंगी। उसके बाद 1:00 से अपना अभ्यास शुरू करेगी। वही भारतीय क्रिकेट टीम 5:15 मीडिया से मुखातिब होगी।

स्टेडियम में किए बदलाव

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को वर्ल्ड कप में एक भी मैच की मेजबानी न मिलने के कारण अब स्टेडियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम को अपग्रेड किया गया है। वहीं दर्शकों के लिए बने हुए बॉक्स में भी कुर्सियां बदली गई है। इसके अलावा मीडिया बॉक्स में भी इंटीरियर बदला गया है।