IND vs SA: रन नहीं बना पा रहा हूं, फिर भी आत्मविश्वास में कमी नहीं—मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सात विकेट से मिली शानदार जीत के बाद उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर साफ शब्दों में स्थिति स्पष्ट की। रविवार को मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि भले ही उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हों, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि उनकी लय बिगड़ी हुई है।

मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आत्मविश्वास से भरा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैंने नेट्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। जब टीम को मेरी जरूरत होगी, तब रन जरूर आएंगे।” गौरतलब है कि इस टी20 सीरीज के तीन मुकाबलों में सूर्यकुमार ने क्रमशः 12, 5 और 12 रन की पारियां खेली हैं, जो उनके स्तर के मुताबिक बड़ी नहीं मानी जा सकतीं।

अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने दोहराया कि इसे खराब फॉर्म कहना सही नहीं होगा। सूर्यकुमार ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं फॉर्म में नहीं हूं, बस रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहा हूं।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि क्रिकेट में ऐसे दौर आते रहते हैं और खिलाड़ी को धैर्य बनाए रखना जरूरी होता है।

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की वापसी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में मिली हार से टीम ने अहम सबक सीखे, जिसका असर मैदान पर साफ नजर आया। कप्तान ने कहा, “क्रिकेट आपको हर दिन कुछ न कुछ सिखाता है। जिस तरह से हमने वापसी की, वह काबिले-तारीफ है। पिछले मुकाबले के बाद हमने बहुत कुछ सीखा और आज जो प्रदर्शन किया, वही उसका नतीजा है।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि टीम ने न सिर्फ इस मैच में, बल्कि कटक में भी बेहतरीन क्रिकेट खेला। उनके मुताबिक, खिलाड़ियों ने दबाव में संयम बनाए रखा और अपनी योजनाओं को सटीक तरीके से लागू किया, जिससे टीम को जीत मिली।

गौरतलब है कि भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को महज 117 रन पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 25 गेंद शेष रहते सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

आखिर में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इस जीत का आनंद जरूर उठाएगी, लेकिन अगला मुकाबला भी उतना ही अहम है। उन्होंने कहा, “हम जीत का जश्न मनाएंगे और लखनऊ पहुंचने के बाद बैठकर अगले मैच की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”