टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के परिवारों को दान करने का ऐलान किया है। रविवार रात दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीतने के तुरंत बाद उन्होंने यह घोषणा की। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच की जीत के बाद भी अपनी सफलता को सैनिकों और पहलगाम हमले के पीड़ितों के नाम समर्पित किया था।
सूर्यकुमार यादव का ट्वीटसूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, मैंने इस टूर्नामेंट से मिलने वाली अपनी मैच फीस दान करने का निर्णय लिया है, ताकि हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद की जा सके।
फाइनल में प्रदर्शनरविवार रात दुबई में खेले गए फाइनल में तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक बनाया, जबकि संजू सैमसन और शिवम दुबे ने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई। इन तीनों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने अपना दूसरा टी20 एशिया कप खिताब और एकदिवसीय संस्करण सहित कुल नौवां एशियाई खिताब अपने नाम किया।
पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को समर्पित करना चाहते हैं। वहीं, मैच के बाद हुए पुरस्कार समारोह में भारतीय टीम ने ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया था। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने आए थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इसे स्वीकार नहीं किया और बिना ट्रॉफी के ही मैदान पर जीत का जश्न मनाया।
पहला मैच भी किया समर्पितएशिया कप 2025 में भारत ने अपना पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उस मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सेना और पहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित किया। अब फाइनल की जीत के बाद उन्होंने इस समर्पण को और आगे बढ़ाते हुए सभी मैच फीस दान करने का बड़ा कदम उठाया है।