गिल ने कप्तान बनते ही कोहली-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- विदेशी जीत का खाका उन्होंने ही दिया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कप्तान बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिल का कहना है कि भले ही दोनों की कप्तानी की शैली अलग थी, लेकिन दोनों ने भारतीय टीम को विदेशी ज़मीं पर टेस्ट जीतने की सोच और रणनीति (ब्लूप्रिंट) दी है।

गिल को बीसीसीआई ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया। अब उनका पहला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ है, जिसमें न विराट कोहली होंगे और न ही रोहित शर्मा।

क्या बोले शुभमन गिल?

गिल ने बीसीसीआई के वीडियो में कहा, रोहित भाई, विराट भाई और अश्विन भाई ने हमें वो ब्लूप्रिंट दिया है कि विदेश में कैसे खेलना है और टेस्ट मैच व सीरीज़ कैसे जीतनी है। उस सोच को लागू करना अलग बात है, लेकिन अब हमारे पास वह रोडमैप है।

कप्तानी पर बोले गिल

गिल ने कहा कि टेस्ट कप्तान बनना उनके लिए सम्मान और बड़ी ज़िम्मेदारी है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। जब मैं छोटा था, तो विराट भाई और रोहित भाई जैसे दिग्गजों को देखकर प्रेरित होता था। आज उनके साथ खेलना और फिर टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सौभाग्य है।

कोहली-रोहित की कप्तानी शैली पर राय

गिल ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की कप्तानी पर बात करते हुए कहा, विराट भाई काफी आक्रामक कप्तान थे, उनकी लीडरशिप में जुनून और भूख साफ दिखती थी। वहीं रोहित भाई शांत दिखते हैं, लेकिन मैदान पर उनकी रणनीति और फैसले काफी अटैकिंग होते हैं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि, स्टाइल चाहे जैसी हो, दोनों का मकसद हमेशा जीत था और वह बात मुझे बहुत प्रेरित करती है।

इंग्लैंड दौरे को लेकर क्या बोले?

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ को चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक बताया और कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।