बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। टीम में तीन नए चेहरे आवेश खान, हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर के नाम शामिल हैं। साथ ही इंडिया ए टीम की भी घोषणा की गई, जो दक्षिण अफ्रीका में तीन चार दिवसीय टेस्ट खेलेगी। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखा रहे गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन की इंडिया ए टीम में उपेक्षा करने पर चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया है।
हरभजन ने जैक्सन के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, “2018-19 रणजी सत्र में 854 रन। 2019-20 सत्र में 809 रन साथ ही उस सीजन रणजी विजेता। साथ ही उनकी मौजूदा फॉर्म। फिर भी इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली। क्या चयनकर्ता बता सकते हैं कि इंडिया के लिए खेलने के लिए उन्हें रन बनाने के अलावा और क्या करने की जरूरत है?” माना जा रहा है कि 35 साल के जैक्सन को ज्यादा उम्र के कारण नहीं चुना गया। ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वैसे जैक्सन फिलहाल घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी तगड़ी फॉर्म में हैं। वे लगातार तीन अर्धशतक जमा चुके हैं।
आईपीएल-14 में 500 से ज्यादा रन बनाने पर भी धवन का चयन नहीं
न्यूजीलैंड
के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को
टीम में शामिल नहीं किए जाने से लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर धवन
ट्रेंड कर रहे हैं। धवन ने आईपीएल-14 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 500 से
ज्यादा रन बनाए। जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका में टीम
इंडिया की कमान संभाली। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली।
फैंस इससे हैरान हैं।
कहा तो यह भी जा रहा है कि धवन का करियर खत्म
हो गया है और इसीलिए नए चेहरों पर दांव लगाया जा रहा है। उन्हें बढ़िया
फॉर्म में होने पर भी विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था। धवन ने टीम इंडिया
के लिए कुल 67 टी20 मैच में 11 अर्धशतक की मदद से 1759 रन बनाए हैं। उनका
स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका के
खिलाफ 29 जुलाई को टी20 मैच खेला था। धवन टेस्ट टीम से 2018 से ही बाहर चल
रहे हैं।
टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले सकते हैं कोहली : मुश्ताक अहमद
भारतीय
क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने से
पहले ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। अब पाकिस्तान के
पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास की बात
कही है। पाकिस्तान के टीवी चैनल पर मुश्ताक ने कहा कि जब एक सफल कप्तान
कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब साफ है कि ड्रेसिंग
रूम में सबकुछ सही नहीं चल रहा।
इस वक्त तो मैं भारतीय टीम के
ड्रेसिंग रूम में दो ग्रुप देख पा रहा हूं। एक मुंबई का ग्रुप है तो दूसरा
दिल्ली का। मुझे तो ऐसा लगता है कि कोहली जल्दी ही टी20 इंटरनेशनल से
संन्यास ले लेंगे। वैसे वे इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी टीम की
तरफ से खेलते रहेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने अपने इस फॉर्मेट को लेकर
जितनी चीजें करनी थी कर ली है।