आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने चखा जीत का स्वाद, चौथे T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से हराया

ग्रॉस आईलेट। आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत प्रदर्शन दिखाने में सफल रही। उसने वेस्टइंडीज दौरे पर पहली जीत हासिल कर ली। हालांकि वह शुरुआती तीनों टी20 मैच हारने से पांच मैच की सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 4 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 189 रन का मजूबत स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंडीज ने भी अच्छा मुकाबला किया, लेकिन टीम छह विकेट पर 185 रन तक ही पहुंच सकी।


सिमंस और लुईस ने दी बढ़िया शुरुआत

लक्ष्य का पीछा कर रही कैरेबियाई टीम को लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने तगड़ी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में ही 62 रन बना डाले। हालांकि इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। सिमंस टॉप स्कोरर रहे। सिमंस ने 48 गेंदों पर 10 चौकों व दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। लुईस ने 14 गेंदों पर 31 रन जुटाए। बाद में फेबियन एलन ने 29 और आंद्रे रसैल ने नाबाद 24 रन बटारे। विकेटकीपर व कप्तान निकोलस पूरण 16 रन पर आउट हुए। पिछले मैच के हीरो क्रिस गेल 1 और आंद्रे फ्लेचर 6 रन पर आउट हुए।


ऐसा रहा अंतिम ओवर का रोमांच

इंडीज को पारी के अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। मिशेल स्टार्क ने यह ओवर डाला और रसैल के सामने शुरुआती पांचों गेंद खाली डाल दी। अंतिम गेंद पर रसैल ने छक्का लगाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कंगारू टीम की ओर से मिशेल मार्श ने तीन, एडम जम्पा ने दो और रिले मेरेडिथ ने एक विकेट लिया।


मार्श और फिंच ने जमाए अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। मार्श ने 75 और कप्तान आरोन फिंच ने 53 रन बनाए। मार्श की 44 गेंदों की पारी में चार चौके व छह छक्के तथा फिंच की 37 गेंदों की पारी में पांच चौके व तीन छक्के शुमार रहे। डेन क्रिस्टियन ने नाबाद 22 रन ठोके। इंडीज के लिए हेडन वाल्श ने तीन और ओशाने थॉमस, रसैल व फेबियन एलन ने 1-1 विकेट लिया। मार्श को हरफनमौला खेल के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।