चौथा T20 मैच : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, सीरीज में दर्ज की पहली जीत

ढाका। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को एक ओवर पहले तीन विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 104 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम को इस मामूली लक्ष्य को हासिल करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेहमान टीम ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल की। यह ऑस्ट्रेलिया की इस दौरे पर पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की सीरीज में 1-3 से पीछे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल क्रिकेट के इस सबसे नए और छोटे फॉर्मेट में संघर्ष कर रहा है। उसे पिछले दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर भी टी20 सीरीज में 1-4 से हार मिली थी।


मिशेल स्वेपसन को मिला मैन ऑफ द मैच प्राइज

चौथे टी20 में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर मोहम्मद नईम ने 36 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 28 रन बनाए। मेहेदी हसन ने 23, आतिफ हुसैन ने 20 और शाकिब अल हसन ने 15 रन का योगदान दिया। महमूदुल्ला सहित तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। मैन ऑफ द मैच रहे मिशेल स्वेपसन ने चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट लिए। एंड्रयू टाई को तीन, जोश हैजलवुड को दो और एश्टन एगर को एक विकेट मिला।


क्रिस्टियन ने शाकिब की 5 गेंद पर जड़े 5 छक्के

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी पसीने छूट गए। डेन क्रिस्टियन ने 15 गेंदों पर एक चौके व पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 39 रन ठोके। उन्होंने शाकिब की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के उड़ाए। एगर ने 27 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के के सहारे 27 रन जुटाए। मिशेल मार्श ने 11 रन की पारी खेली। कप्तान व विकेटकीपर मैथ्यू वेड 2 रन पर ही आउट हो गए। मेहेदी हसन व मुस्ताफिजुर रहमान ने 2-2 और नासुम अहमद व शोरिफुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया।