पहला T20 मैच : जानें-क्या बोले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी ने की अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

भारत ने रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 38 रन से जीत हासिल की। अपना तीसरा टी20 खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। उनकी पारी की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बनाए। धवन ने जीत के बाद कहा कि मैंने सोचा था कि हमने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन हमें लगा कि यह फिर भी अच्छा स्कोर है। पहली गेंद पर विकेट खोने के बाद हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

पावरप्ले (6 ओवर) में 50 का आंकड़ा हासिल करना अच्छी बात थी। सूर्या एक बहुत अच्छा खिलाड़ी है और हमें उसकी बल्लेबाजी देखते हुए अच्छा लगता है। वे मुझसे भी दबाव हटा रहे थे। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का सामना करना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा। यहां तक कि मुझे भी नेट्स में उनकी गेंदबाजी को समझ पाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। भुवनेश्वर ने भी कमाल की गेंदबाजी की।

मैन ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर, कहा…

टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवनेश्वर 2020 में ज्यादातर समय चोटिल होने के कारण बाहर रहे। हालांकि जब से भुवी ने वापसी की है, प्रभावी प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर ने कहा कि मैंने कुछ महीनों के बाद वनडे मैच खेला था, तो लय में लौटने में कुछ समय लगा। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन गेंदबाजों के लिए भी थोड़ी मदद मौजूद थी। मैं जो चाहता था, वो कर पाया और मैं संतुष्ट हूं। भुवनेश्वर ने 8वें ओवर में फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी।


पृथ्वी इस मामले में धोनी-राहुल की जमात में हुए शामिल

पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से इस फॉर्मेट में डेब्यू किया, मगर वे धमाकेदार आगाज नहीं कर पाए। पृथ्वी पूर्व भारतीय कप्ताफन एमएस धोनी और केएल राहुल के अनचाहे क्लब में शामिल हो गए। पृथ्वी करियर के पहले इंटरनेशनल टी20 मैच में गोल्डन डक हो गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मांथा चमीरा ने उन्हें शिकार बनाया। वे भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

अपनी कप्तानी में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने वाले धोनी वर्ष 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में डक पर आउट हो गए थे। वहीं 2016 में राहुल ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। राहुल को श्रीलंकाई गेंदबाज डोनाल्ड टिरिपानो ने आउट किया था।