भारतीय महिला टीम हारी बरसात से बाधित पहला T20 मैच, इंग्लैंड को मिली 18 रन से जीत

नॉर्थम्पटन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वर्षा से बाधित यह मैच इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 18 रन से जीत लिया। इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में भी 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसने तीसरे व अंतिम वनडे में शानदार जीत दर्ज की थी। कप्तान मिताली राज ने तीनों वनडे में अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा भारत ने एकमात्र टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी।


गलत साबित हुआ कप्तान हरमनप्रीत कौर का फैसला

शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इंग्लैंड की बल्लेबाजों ने उन्हें गलत साबित कर दिया। इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। नैट शाइवर ने अर्धशतक लगाया। शाइवर ने 27 गेंदों पर आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 55 रन ठोके। विकेटकीपर एमी जोंस ने 27 गेंदों पर 43 और डेनी व्याट ने 28 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। टैमी ब्यूमोंट ने 18 रन का योगदान दिया। भारतीय तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने तीन और पूनम यादव व राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया।


खाता भी नहीं खोल सकीं स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा

जवाब में भारत के जब 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन हो गए थे, तो बरसात आ गई और इसके बाद खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत लक्ष्य से 19 रन पीछे रह गया और इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल पाईं। हरमनप्रीत ने भी एक ही रन बनाया। स्मृति मंधाना ने 29 और हरलीन देओल ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। कैथरीन ब्रंट, शाइवर और सारा ग्लेन ने 1-1 विकेट झटका। शाइवर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अगला टी20 मैच 11 जुलाई को होव में खेला जाएगा।