पहला T20 मैच : बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, वेस्टइंडीज से T20 सीरीज जीता पाकिस्तान

ढाका। मेजबान बांग्लादेश ने पांच मैच की टी20 सीरीज का जोरदार आगाज किया। उसने मंगलवार को यहां खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 23 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 131 रन का साधारण स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन टॉप स्कोरर रहे।

तीसरे नंबर पर उतरे शाकिब ने 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए। ओपनर मोहम्मद नईम ने 29 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की बदौलत 30 रन का योगदान दिया। आतिफ हुसैन ने 23 व कप्तान महमूदुल्ला ने 20 रन की पारी खेली। जोश हैजलवुड ने तीन, मिशेल स्टार्क ने दो और एडम जम्पा व एंड्रयू टाई ने 1-1 विकेट लिया।


नासुम अहमद 4 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी खराब रहा। कंगारू टीम पूरे 20 ओवर खेलते हुए 108 रन पर ढेर हो गई। तीसरे नंबर (वन डाउन) पर उतरे मिशेल मार्श ने 45 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 45 रन जुटाए। स्टार्क ने 14 व विकेटकीपर कप्तान मैथ्यू वेड ने 13 रन बनाए। नासुम अहमद ने चार, मुस्ताफिजुर रहमान व शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 और शाकिब ने एक विकेट लिया। नासुम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


पाकिस्तान-वेस्टइंडीज का अंतिम टी20 मैच भी धुला

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच प्रोविडेंस में मंगलवार को बरसात के कारण चौथा व अंतिम टी20 मैच भी धुल गया। खेल रोकने के समय इंडीज ने 3 ओवर में 30/0 रन बना लिए थे। आंद्रे फ्लेचर 17 व क्रिस गेल 12 रन पर नाबाद रहे। पहले और तीसरे टी20 मैच पर भी बरसात ने पानी फेर दिया था। दूसरा टी20 मैच पाकिस्तान ने जीता था। इस तरह से चार मैच की टी20 सीरीज 1-0 से पाकिस्तान के नाम रही। अब 12 अगस्त से 2 मैच की टेस्ट सीरीज होगी।