रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंकाई टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में 19 रन बने। श्रीलंका की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे चामिका करुणारत्ने ने सर्वाधिक नाबाद 43 रन बनाए। उनकी 35 गेंदों की पारी में एक चौका व दो छक्के शुमार रहे। शनाका ने 50 गेंदों पर 39 व चरित असालांका ने 65 गेंदों पर 38 रन बनाए। ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 32, विकेटकीपर मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजपक्सा ने 24 रन का योगदान दिया। दुष्मांथा चमीरा 13 रन पर अविजित रहे।
भारत की ओर से 16 अतिरिक्त रन भी दिए गए, जिनमें 12 वाइड शामिल हैं। दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके। पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल को 1-1 विकेट मिला। क्रुणाल ने तो 10 ओवर में 26 रन ही दिए। भुवनेश्वर ने 9 ओवर में 63 रन ठुकवाए और वे खाली हाथ रहे।
ईशान के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी खेला पहला वनडे
बाएं हाथ
के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार
यादव ने आज वनडे में डेब्यू किया। खास बात ये है कि ईशान का आज यानी 18
जुलाई को जन्मदिन भी है। वे 23 साल के हो गए हैं। वे बर्थडे पर वनडे डेब्यू
करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। ईशान से पहले गुरशरण सिंह ने
भी अपने बर्थडे पर वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने साल 1990 में ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ हैमिल्टन में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ईशान ने खेले हैं दो टी20 मैच
ईशान
ने अभी तक दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें इसी साल मार्च में
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका मिला
था। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान ताबड़तोड़ अंदाज की
बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे 44 फर्स्ट क्लास मैच में कुल 2665 रन
बना चुके हैं जिनमें 5 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। ईशान फिलहाल आईपीएल
में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। आज ही डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार भी
मुंबई से ही खेलते हैं।